अग्रसेन महाराज (Agrasen Maharaj) कोट्स, शायरी और स्टेटस यहाँ दिए गए हैं। महाराज अग्रसेन एक बहुत ही दयालु और विनम्र राजा थे और इनका जन्म क्षत्रिय समाज में हुआ था। लेकिन जब इनका जन्म हुआ था उस समय देवी देवताओं के नाम पर जानवरों की बलि दी जाती थी। इस वजह से उन्होंने क्षत्रिय धर्म को छोड़कर वैश्य धर्म को अपना लिया था। अपने राज्य के लोगो के सुख शांति के लिए महाराज अग्रसेन ने शिव जी की अटल तपस्या की थी। शिव जी के बड़े भक्त होने की वजह से इनपर हमेशा कृप्या बनी रहती थी। आज के लेख को मुख्य रूप से अग्रसेन महाराज को समर्पित किया गया है।
Agrasen Maharaj Quotes in Hindi
ऐसा माना जाता है कि महाराज अग्रसेन के 18 पुत्र थे और 18 हिस्सो में इन्होंने सभी पुत्रो को राज्य बांट दिया था। महाराजा अग्रसेन काफी दयालु थे और हमेशा अपनी प्रजा के हित के बारे में सोचा करते थे। आज की जानकारी मुख्य रूप से हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा मे दी गयी हैं जिसे आप अपने परिवार में फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से साझा कर सकते हैं। महाराजा अग्रसेन एक नेक और दयालु राजा थे जिन्होंने एक ईट और एक रुपया सिद्धांत की घोषणा की थी।
जिनके हाथ में सोहे तलवार
दिल शेर का, उनकी करो जयकार
दुश्मन भागे नाम से
सदा हम दूर रहें अज्ञान से
बाँध पगड़ी सर पर अपने
जब होते महाराजा अग्रसेन तैयार
होकर स्वर घोड़े पर जब चलते
चारों और होती उनकी जय-जयकार
Agrasen Maharaj Shayari in Hindi
बांध कर पगड़ी,जब अग्रसेन जी
तैयार होते उठाकर तलवार जब घोड़े पर सवार होते,
देखते सब लोग और कहते कि काश
हम भी अग्रवाल होते
मृत्यु के बाद स्वर्ग में रहने के लिए,
हमें मृत्यु से पहले स्वर्ग में रहना होगा
Agrasen Maharaj Status in Hindi
एक तीर के साथ एक पक्षी को लक्षित करने के बजाय,
मैं उसे उड़ना देखना चाहता हूं
नये समाज का निर्माण किया
जनक-पिता बनकर आपने
वैश्य जातिका निर्माण किया
आगे बढने का आपने विचार दिया
Agrasen Jayanti Quotes
पुरे अग्रवंश को आपने हमेशा
इक पावन सूत्र में है बाँधा
जय हो महाराज अग्रसेन का जैकारा
अग्रोहा से आपने दूर किया अँधियारा
आपने पशु-बली को रोका
हर किसी को इसके लिए टोका
परम्परा को आपने झुठलाया
नए, न्यारे समाज को बना डाला
अग्रसेन महाराज कोट्स हिंदी में
हर साल लाखों लोग महाराजा अग्रसेन के सुविचार और मंगल विचार सर्च करते हैं। इस बात को ध्यान देते हुए आज आपके लिए Agrasen Maharaj Quotes, Maharaja Agrasen Quotes in Hindi और Maharaja agrasen quotes for Agrawal Samaj प्रस्तुत किये गए हैं। महाराजा अग्रसेन की बातों और विचारों से आज काफी सारे लोग प्रभावित होते हैं और उनके रास्ते पर चलना पसंद करते हैं। लेकिन भाग दौड़ वाली जिंदगी में सर्च करने का समय बहुत कम मिलता है। महाराजा अग्रसेन की वेशभूषा के बारे में बात करे तो एक राजा की तरह यह भी सफेद दाड़ी में अपने सिंहासन पर बैठे हुए नजर आते हैं।
अग्रसेन के वंशज हैं हम
आगे ही बढ़ते जायेंगे
अग्रसेन की सेवा में हम
सब मिलकर हाथ बटायेंगे
हे अग्रसेन महाराज आपको हमारा
सादर नमन हो शत-शत प्रणाम
एक ईंट और एक रूपया है आपका नारा
दिल से हम सब करते आपका जयकारा
अग्रसेन महाराज शायरी और स्टेटस हिंदी में
दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता
उनको जग में कुछ मुश्किल नहीं होता
सबको मिले सुख और शांति अपार
ऐसे हमारे महाराजा अग्रसेन का प्यार
इतने बड़े राज्य के राजा होने के कारण इनके चेहरे पर एक गुरुर दिखाई देता है। महाराजा अग्रसेन की छवि इतनी मनमोहक हैं कि कोई भी एक बार देखे तो इनके छवि को भुला नही सकता है। सोने के मुकुट और हाथ मे तलवार लिए यह एक सही महाराज दिखाई देते हैं। आज भारत में इनके नाम के कई मार्ग, भवन, मंदिर, और आश्रम का निर्माण कराया गया है। यहाँ पर आपको अग्रसेन का इतिहास जानने को मिल सकता है। विशेष तौर पर आज की जानकारी आपके मनोरंजन के लिए बनाई गई है।