Home शायरी अभिनय शुरू करने के 5 आसान उपाय | Acting Shayari Status Quotes...

अभिनय शुरू करने के 5 आसान उपाय | Acting Shayari Status Quotes Images in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Acting Shayari Status Quotes in Hindi में लेकर आये है, साथ ही साथ आज हम इस विषय पर विस्तार में बात करने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Acting यानि ‘अभिनय’ , एक्टिंग निष्पादन कलाओं (performing arts ) का एक भाग है। सरल भाषा में समझाइए तो acting का अर्थ है ,जब कोई व्यक्ति (एक्टर) किसी भी किरदार (character ) के लिए अपने व्यक्तितव (personality ), भाषा (language), व्यवहार (behaviour ) , पहनावा (costume ) को  उसकी भूमिका अनुसार ढालता है, उसे हुई एक्टिंग कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन एक्टिंग की शुरुआत हमारे बचपन से ही हो जाती है, सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह सत्य है। अगर आप भी अपना कैरियर एक्टिंग में बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको खुद को मोटिवेट रखने के लिए Acting यानि ‘अभिनय’ शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि की आवश्यकता पढ़ने वाली है।

बॉलीवुड शायरी | Filmi Shayari Dialogues | Famous Movies Shayari

Best Collection of Acting Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp DP Facebook Story Instagram Reels Twitter Reddit | 5 Simple Tips How To Start Acting

अभिनय शुरू करने के 5 आसान उपाय | 5 Simple Tips How To Start Acting

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए आपको कई चीजे सीखनी होती है, जिसके लिए आपको हर दिन कुछ नया सीखना होता है, लेकिन आप अभी भी परेशान है की कहां से और कैसे शुरुआत करें? तो आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे 10 स्टेप बताने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप एक्टिंग सिख सकते है, और अपने आप को पहले से भी बेहतर कर सकते है, तो चलिए जानते है, 5 simple tips How to start acting.

READING – आपको रोज़ाना किताबें पढ़ना चाहिए, वह किताबे आपके कैरियर से संबंधित भी हो सकती है, और जिस जिस व्यक्ति या विषय पर आप एक्टिंग करना चाहते हैं, उससे संबंधित भी किताबें पढ़ सकते हैं, इससे आप उस रूप में जल्दी से खुद को डाल पाएंगे।

WATCH MOVIES AND WEB SERIES – आपको ज्यादा से ज्यादा उन फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहिए, जिसमे शानदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया गया हो।

OBSERVE – आप जिस भी करैक्टर के एक्टिंग करना चाहते हैं, उसे ध्यान से समझे वह कैसे देखता है, कैसे बोलता है, वह सब कुछ जो आपकी एक्टिंग को बेहतर बना सकता है।

LISTEN – जिस भी किरदार को आप निभाने वाले उसे ध्यान से सुने, क्योंकि जो चीज आपके दिमाग में बैठ जाएगी, उसे आप बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इस लिए हर एक चीज को ध्यान पूर्वक सुने !

DO NOT FEAR ANYTHING – जब आप एक्टिंग करियर की शुरुआत करते है तो आपको घबराहट और डर लगता है, इसे कम करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी, यह प्रैक्टिस आप अपने स्कूल, कॉलेज, परिवार इत्यादि के सामने कर सकते है।

नौकरी शायरी स्टेटस कोट्स: JOB (Work) Motivational Quotes Shayari in Hindi

Acting Shayari Images in Hindi

अगर आप इन सभी चीजों को फॉलो कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आप कुछ दिनों बाद निराश हो जाते हैं, तो आपको मोटिवेशन की बहुत आवश्यकता है, जिसके लिए आज हम आपके लिए Acting अभिनय’ शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि लेकर आये है। जो आपके बेहद काम आने वाली है।

मेहनत को राहें
और मज़िल को आसमां रखते है,
अपने अभिनय से
अदाकारी को जवां रखते है.

कुछ लोग मक्कारी करते है,
कुछ लोग वफादारी करते है,
जिसे देखे और दिल में उतर जाएँ
दोस्त उसे अदाकारी कहते है.

Acting Status Images in Hindi

लोग कहाँ याद आते है पर्दा गिर जाने के बाद,
पर किरदार जिन्दा रहते है मर जाने के बाद.

जो जरा सा मुस्कुराकर, बड़ा सा गम छुपा ले
उससे बड़ा अदाकार कौन हो सकता है दुनिया में.

Acting Quotes Images in Hindi

अभिनय ऐसा होना चाहिए,
कि कहानी दिल में उतर जाएँ,
और कहानी ऐसी होनी चाहिए,
जो अभिनय को अमर कर दे.

सबसे अच्छा अभिनय सहज है,
पर अभिनय में सहज होना
सबके बस की बात नहीं होती है.

एक्टिंग (अभिनय) शायरी, स्टेटस, कोट्स हिंदी में

अच्छी एक्टिंग वही करता है,
जो कहानी को अपनी कल्पनाओं
में जीता है, महसूस करता है
फिर उसी सिद्द्त से एक्टिंग करता है.

साहित्य ही सांसे है,
अभिनय धड़कन है,
इन दोनों के बगैर
सूना मेरा जीवन है.

सामान्य आदमी हालात पढ़ता है,
पर अभिनेता जज़्बात पढ़ता है.

हम आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग में दी गई जानाकरी और एक्टिंग (अभिनय) शायरी, स्टेटस, कोट्स इत्यादि जरूर पसंद आई होगी, अगर आपको लगता है अगर आपको लगता है यह जानकारी आपके किसी दोस्त परिजन के काम आ सकती है तो आप इस जानकारी आप अपने दोस्त और परिजनों के साथ सोशल मीडिया की सहायता से साझा कर सकते है। आपको हमारी वेब साइट पर आपकी जरूरत अनुसार हर प्रकार के शायरी स्टेटस कोट्स मिलने वाले हैं।

आत्मविश्वास शायरी स्टेटस | Self Confidence Shayari Status in Hindi with Motivation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here