Home राजनीति तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम करुणानिधि का 94 साल...

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन Karunanidhi Death/Passed Away News: तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएम (DMK) चीफ एम करुणानिधि (M Karunanidhi) का आज श्याम 6 बजाकर 10 मिनट पर निधन हो गया| उन्होंने 94 साल की उम्र में आखरी साँस ली| करुणानिधि 28 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में एल्जा के लिए भर्ती थे| आज सोमवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर करुणानिधि ने अंतिम साँस ली| अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया जिसमें लिखा था की- ‘हमें बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय कलैंग्नर एम. करुणानिधि का 7 अगस्त, 2018 को शाम बजकर 6.10 मिनट पर निधन हो गया| डॉक्टरों और नर्सों की हमारी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद हम उन्हें नहीं बचा सके’ नोटिस के मुताबिक के अनुसार, ‘हम भारत के कद्दावर नेताओं में से एक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और परिवार के सदस्यों तथा दुनिया भर में बसे तमिलवासियों का दुख साझा करते हैं|’

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे

DMK प्रमुख एम करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन

देश की राजनीति में करूणानिधि और उनकी पार्टी का काफी बड़ा योगदान रहा है| करूणानिधि की मौत की खबर मिलने के बाद अब लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है| उनके निधन की खबर के बाद उनके समर्थकों की भारी भीड़ उनके आवास पर जमा होना शुरू हो गई है| सुबह से ही अस्पताल के बाहर हजारों की संख्या में लोग अपने प्रिय नेता की एक झलक के लिए एकठा थे|

बता दें की इस समय चेन्नई में काफी तेज बारिश हो रही है और इसके बावजूद भी करूणानिधि को चाहने वालों की भीड़ अस्पाल के बाहर जमा है| किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले इसके लिए प्रदेश सरकार ने भारी संख्या में अस्पताल और उनके घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की है| राजारथिनम स्टेडियम में सुरक्षा बल के 500 और तमिलनाडु स्पेशल फोर्स के 700 जवानों को तैनात किया गया है।

डीएमके प्रमुख करूणानिधि की सेहत और बिगड़ी, अगले 24 घंटे अहम, अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा

डीएमके के संस्थापक रहे सीएन अन्नादुरई की मौत के बाद करुणानिधि ने पार्टी की कमान संभाली। इसके बाद साल 2011 तक वह पांच बार (1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने। 27 जुलाई 2018 को करुणानिधि ने भारतीय राजनीति में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। शुक्रवार को उन्होंने डीएमके अध्यक्ष के रूप में 50 साल पूरे किए। वह एेसी विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले राजनेता बने थे। 27 जुलाई 1969 को उन्होंने डीएमके पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके पांच महीने पहले उन्हें पार्टी के विधायक दल का नेता भी चुना गया था और वो पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। तब से लेकर अब तक वो पार्टी के प्रमुख के पद पर बने हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here