कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई ‘अंगूरी भाभी’ शिल्पा शिंदे: टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से मशहूर हुई शिल्पा शिंदे ने भारतीय राजनीति में आने का फैसला कर लिया है| बिग बॉस सीजन 11 की विजेता रह चुकी शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है| शिल्पा ने मंगलवार को मुंबई कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और पार्टी के नेता चरण सिंह सापरा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा|
शिल्पा शिंदे ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी| शिल्पा ने ‘भाभी जी घर पर है’ अंगूरी भाभी का रोल किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया| साल 2016 की शुरुआत में उन्होंने यह शो छोड़ दिया| अक्टूबर 2017 में शिल्पा मने कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में भाग लिया और 14 जनवरी 2018 को यह शो जीत लिया|
शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को महाराष्ट्र की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था| उनके पिता डॉ. सत्यदेव शिंदे हाई कोर्ट में जज थे, जबकि उनकी मां गीता सत्यदेव शिंदे एक गृहिणी हैं। शिल्पा की दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है। वो केसी कॉलेज, मुंबई की मनोविज्ञान की छात्र थीं, लेकिन स्नातक की डिग्री प्राप्त करने में असफल रहीं। उसके पिता चाहते थे कि वह कानून की पढ़ाई करे, लेकिन उसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी।
Mumbai: TV actress Shilpa Shinde joins Congress in presence of Sanjay Nirupam, President of Mumbai Congress Committee and party leader Charan Singh Sapra. pic.twitter.com/cBO5q6fTl6
— ANI (@ANI) February 5, 2019
साल 2013 अल्जाइमर बीमारी की वजह से शिल्पा के पिता की मृत्यु हो गई| शिल्पा के पिता नहीं चाहते थे की शिल्पा एक कलाकार के तौर पर अपना करियर बनाए| शिंदे ने कहा, ‘वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं अभिनय में उतरूं लेकिन जब मैंने जोर दिया तो उन्होंने मुझे एक साल का समय दिया और मैं एक अभिनेत्री बन गई।’