Home राजनीति Live: लोकसभा जनरल चुनाव 2019 (लोकसभा चुनाव परिणाम) हरियाणा में BJP 9...

Live: लोकसभा जनरल चुनाव 2019 (लोकसभा चुनाव परिणाम) हरियाणा में BJP 9 सीटों पर आगे

Live: लोकसभा जनरल चुनाव 2019 (लोकसभा चुनाव परिणाम) हरियाणा में BJP 9 सीटों पर आगे :- लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना गुरुवार 23 मई को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और जैसे ही गिनती पूरी होगी रिजल्ट भी आना शुरू हो जाएँगे| 23 मई को यह साफ हो जाएगा की अगले 5 साल देश की बागडोर किसके हाथों में होगी? इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है की क्या नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे या फिर राहुल गणाधी ने नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी और यूपीए के अन्य दल मिलकर सत्ता संभालेंगे| इस बार के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी, समाजवादी पार्टी और बीजू जनता दल जैसी क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका पर भी सभी नजर है| अगर यूपीए या एनडीए को बहुमत नहीं मिलता है तो ये पार्टियां सरकार बनाने में मुख्य योगदान निभा सकती है|

Live: लोकसभा जनरल चुनाव 2019

लोकसभा का चुनाव इस बार सात चरणों में आयोजित हुआ था| देश के 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश की कुल सभी 543 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ| चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की नेताओं फिसलती जुबान पर कैंची भी चली| आयोग ने मायावती, योगी आदित्यनाथ, आजम खान और साध्वी प्रज्ञा जैसे नेताओं के विवादित बयान के बाद उनपर कुछ समय के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक भी लगाई| वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल सहित देश के कई हिस्से से हिंसा की खबरें भी सामने आई| चुनाव से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए सीट मिलने का अनुमान जताया गया लेकिन किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने की बात भी कही गई|

देश में लोकसभा की कुछ वीआईपी सीट भी है जहाँ से बड़े नेता अपनी किस्मत आजमा रहे है| जिनपर सभी की निगाहें टिकी हुई है| इनमें वाराणसी से नरेंद्र मोदी, अमेठी और वायनाड से राहुल गांधी, भोपाल से दिग्विजय सिंह और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद, बेगूसराय से कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह और तनवीर हसन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित और मनोज तिवारी, आजमगढ़ से अखिलेश यादव और निरहुआ के साथ ही रामपुर से आजम खान और जयाप्रदा शामिल हैं|

लोकसभा जनरल चुनाव नतीजे 2019

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम 23 मई को आएँगे जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है| 23 मई को सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और जैसे-जैसे गिनती पूरी होती जाएगी, रुझान आना शुरू हो जाएँगे| लोकसभा के चुनाव सात चरणों में 542 सीटों पर हुए| सात चरण के चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच आयोजित हुए| इस दौरान ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश विधानसभा की कुछ सीटों पर उपचुनाव भी हुए|

इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए और यूपीए के बीच कड़ा मुकाबला है| एनडीए में बीजेपी, लोजपा, जेडीयू, शिवसेना, अपना दल, शिरोमणी अकाली दल सहित कई स्टेट पार्टी है जो चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है| जबकि यूपीए में कांग्रेस, राजद, डीएमके, हम, आरएलएसपी, जेएमएम सहित कई छोटी पार्टियां थीं| इस बार के चुनाव में एक नया दल महागठबंधन के रूप में सामने आया है जिसमें अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चुनाव में नई उम्मीद के साथ मैदान में है| इसके साथ ही लेफ्ट में पार्टियों में सीपीआई, सीपीएम और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक थीं और दूसरी पार्टियों में तृणमूल कांग्रेस, टीआरएस, बीजेडी, आप, टीडीपी, जेजेपी, वाईएसआरसीपी, एएमएमके और एसडीएफ सहित कई पार्टियां थी|

इस बार के चुनाव में वीआईपी कैंडिडेट्स की बात करें तो यूपी में वारणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से रवि किशन, अमेठी और वायनाड से राहुल गांधी, रायबरेली से सोनिया गांधी, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, मुजफ्फरनगर से अजीत सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर, आजमगढ़ से अखिलेश यादव और दिनेश लाल उर्फ निरहुआ, मैनपुरी से मुलायम सिंह, गाजीपुर से मनोज सिन्हा, कन्नौज से डिंपल यादव, चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय, लखनऊ से राजनाथ सिंह और पूनम सिन्हा, रामपुर से जयाप्रदा और आजम खान, फिरोजाबाद से शिवपाल यादव, उन्नाव से स्वामी साक्षी महाराज, पीलीभीत से वरुण गांधी, सुल्तानपुर से वरुण गांधी, बहराइच से सावित्रीबाई फुले, इलाहाबाद से रीता बहुगणा जोशी चुनावी मैदान में है|

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे

सातवें चरण के चुनाव खत्म होते ही कई मीडिया न्यूज़ ने लोकसभा इलेक्शन 2019 को लेकर एग्जिट पोल के रिजल्ट जारी किए है| इंडिया टुडे एक्सिस ने एनडीए को 352 प्लस, यूपीए को 93 प्लस और अन्य को 82 प्लस सीट. टाइम्स नाउ ने एनडीए को 306 प्लस, यूपीए को 132 प्लस और अन्य को 104 प्लस सीट. रिपब्लिक जन की बात ने एनडीए को 305, यूपीए को 124 और अन्य को 113 सीट. इंडिया न्यूज पोल स्ट्रेट ने एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीट और वहीं न्यूज एक्स नेता ने एनडीए को 242, यूपीए को 164 अन्य को 137 सीटें आने का अनुमान लगाया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here