Lok Sabha Chunav 2019 4th Phase Voting Today Live Update, Latest News in Hindi: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के चुनाव आज हो रहे है| बता दें की चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर आज सुबह से वोटिंग जारी है| जिन राज्यों की सीटों पर आज मतदान हो रहे है उनमें से महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटें है| फोर्थ फेज में 943 कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम होगी|
लोकसभा चुनाव 2019 Live Update
– 2 बजे तक बिहार में 37.71%, जम्मू और कश्मीर में 6.66%, झारखंड में 44.90%, मध्य प्रदेश में 43.44 %, महाराष्ट्र में 29.93%, ओडिशा 35.79%, राजस्थान में 55.62%, उत्तर प्रदेश में 34.42% और पश्चिम बंगाल में 52.37 फीसदी वोटिंग हुई है. सभी 9 राज्यों में 2 बजे तक कुल औसत मतदान 38.63% मतदान हुआ था
Estimated voter turnout till 2 pm for the 4th phase of #LokSabhaElections2019 is 38.63%. Voting is underway in 72 constituencies, across 9 states. pic.twitter.com/rvpsO0t5ar
— ANI (@ANI) April 29, 2019
– बिहार- 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत
दरभंगा 40.50 प्रतिशत
उजियारपुर 37.45 प्रतिशत
सममस्तीपुर 37.49 प्रतिशत
बेगुसराय 42.50 प्रतिशत
मुंगेर 42.50 प्रतिशत
कुल औसत 40.26 प्रतिशत
– मध्य प्रदेश में 1 बजे तक कुल 43.39% यहां सीधी में 34.95%, शहोडल-45.58%, जबलपुर-44.39%, मंडला-44.01% बालाघाट-46.32% और छिंदवाड़ा में 40.14% मतदान हुआ है|
– पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में 53.51%, कृष्णानगर में 51.39%, रानाघाट में 52.27%, बर्धमान पूर्व 55.47 %, बर्धमान दुर्गापुर में 50.87%. आसानसोल में 49.98%, बोलपुर में 50.82%, किशनगंज में 49.75% और बीरभूम में 54.60 % मतदान हुआ.
– मध्य प्रदेश में 12बजे तक कुल 28.67 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां सीधी में 22.84%, शहोडल-31.09%, जबलपुर-29.40%, मंडला-32.07% बालाघाट-28.82% और छिंदवाड़ा में 27.69% मतदान हुआ|
– उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 11 बजे तक 21.15% औसत मतदान हुआ है. यहां की शाहजहांपुर में 21.83%, खीरी में 23.50%, हरदोई, 22.10%, मिश्रिख में 21.40%, उन्नाव में 21.83%, फर्रुखाबाद में 21.71%, इटावा में 18.06%, कन्नौज में 18.34%, कानपुर में 19.70 %, अकबरपुर में 19.50%, जालौन में 19.06%, झांसी में 25% और हमीरपुर में 22.62% मतदान हुआ
– 11 बजे तक बिहार के दरभंगा में 16.80%, उजियारपुर में 12.69 %, समस्तीपुर में 13.25 %, बेगुसराय में 17.60%, मुंगेर में 15% मतदान हुआ है. अभी तक का कुल औसत मतदान 15.16 % है
– अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने डाला वोट
#Mumbai: Actor Aamir Khan and his wife Kiran Rao after casting their votes at polling booth in St. Anne’s High School in Bandra. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/jRYwkW8LzX
— ANI (@ANI) April 29, 2019
– सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.82 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 11.11 प्रतिशत, ओड़िशा 9 प्रतिशत, वेस्ट बंगाल में 16.90 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई|
Polling percentage recorded till 9 am in #Phase4 of #LokSabhaElections2019 : 6.82% in Maharashtra (17 seats), 11.11% in Madhya Pradesh (6 seats) and 9% in Odisha (6) and 16.90% in West Bengal (8 seats) pic.twitter.com/aIcQ8pfDxZ
— ANI (@ANI) April 29, 2019
– एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने किया मतदान
#Mumbai: NCP Chief Sharad Pawar after casting his vote at polling booth 31 in Tardeo. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/G8VNrNwESd
— ANI (@ANI) April 29, 2019
– मुंबई में 9 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज- नॉर्थ वेस्ट सीट पर 6.3%, नॉर्थ सेंट्रल सीट पर 5.05%, नॉर्थ ईस्ट सीट पर 5.32% और मुंबई नॉर्थ सीट पर 7.85% मतदान हुआ
– आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कहा मैं खुद को केंद्रीय सुरक्षा बलों को मतदान केंद्रों तक ले जाऊंगा। यह अच्छी बात है कि पश्चिम बंगाल के लोगों को अच्छी तरह से पता है कि क्या सही है लोग खुद वोट देना चाहते हैं और यही वजह है कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं।
West Bengal: BJP MP candidate from Asansol, Babul Supriyo’s car vandalised in Asansol. A TMC polling agent says, there is no BJP polling agent here. pic.twitter.com/kBNmpXCvPD
— ANI (@ANI) April 29, 2019
– यूपी में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर में 11.12 फीसदी,
खीरी में 11.70 फीसदी,
हरदोई में 11.30 फीसदी,
मिश्रिख में 8.70 फीसदी,
उन्नाव में 10.67 फीसदी,
फर्रुखाबाद में 11.43 फीसदी,
इटावा में 7.85 फीसदी,
कन्नौज में 8.48 फीसदी,
कानपुर में 8.10 फीसदी,
अकबरपुर में 8.40 फीसदी,
जालौन में 7.80 फीसदी,
झांसी में 10.20 फीसदी और
हमीरपुर में 10.40 फीसदी मतदान
– उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में आज डालें जा रहे है वोट
– बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर आज डालें जा रहे है वोट