Home राजनीति Lok Sabha 3rd Phase Election 2019 Live Update: कल होंगे लोकसभा के...

Lok Sabha 3rd Phase Election 2019 Live Update: कल होंगे लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान

Lok Sabha 3rd Phase Election 2019 Live Update:, Aam Chunav Latest News लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान 23 अप्रैल को 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर कल मंगलवार होंगे| लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन हो गए| लोकसभा के तीसरे चरण में कई उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा| कई पार्टियों के बड़े नेताओं की किस्मत कल मतदान पैटी में कैद हो जाएगी और 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएँगे| लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट नीचे चेक कर सकते है|

Lok Sabha 3rd Phase Election 2019 Live Update: कल होंगे लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 लाइव अपडेट

तीसरे चरण में इन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी उनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से चुनाव मैदान में हैं। लोकसभा के तीसरे चरण में बीजेपी पार्टी का यूपी में काफी कुछ दांव पर लगा है| साल 2014 के आम चुनाव में इस चरण की 10 सीटों में से 7 पर जीत हासिल की थी| लेकिन इस बार भाजपा का मुकाबला एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन से है जो बीजेपी को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आ सकती है|

लोकसभा की इन सीटों पर होंगे तीसरे चरण में मतदान

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर चुनाव- (मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आवंला, बरेली, पीलीभीत)

पश्चिम बंगाल में पांच सीटों पर चुनाव-  (बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद)

ओडिशा में 6 सीटों पर चुनाव- (संभलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर)

बिहार में 5 सीटों पर चुनाव-  (झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया)

महाराष्ट्र में 14 सीटों पर चुनाव- (जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणले)

गुजरात के सभी 26 सीटों पर चुनाव- (आनंद, कच्छ, अहमदाबाद-पच्श्रिम, अहमदाबाद-पूर्व, खेड़ा, गांधीनगर, छोटा-उदयपुर, जामनगर, जूनागढ़, दाहोद, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, बनासकांठा, बारडोली, भरुच, भावनगर, मेहसाना, राजकोट, बडोदरा, वलसाड, साबरकंठ, सुरेंद्रनगर, सूरत)

कर्नाटक में 14 सीटों पर चुनाव – (चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्ग, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कर्नाटक, दावणगेरे, शिमोगा)

केरल की 20 सीटों पर चुनाव-  (कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इदुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलीकारा, पत्तनमतिट्टा, कोवलम, अट्टिगंल, तिरुवनंतपुरम)

छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर चुनाव- (सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायपुर)

जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर चुनाव- (अनंतनाग)

असम में 4 सीटों पर चुनाव- (धुबरी, कोकराझार, बारपेटी, गुवाहाटी)

गोवा मं 2 सीटों पर चुनाव- (दक्षिण गोवा, उत्तर गोवा)

त्रिपुरा में एक सीट पर चुनाव- (पूर्वी त्रिपुरा)

केंद्रशासित प्रदेश के 2 सीटों पर चुनाव- (दादरऔर नगर हवेली, दमव द्वीव)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here