जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिया अपने पद से इस्तीफा: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी पार्टी ने पीडीपी सरकार के साथ गठबंधन तोड़ लिया है| इस बात की जानकारी बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता राम माधव ने दी है| उन्होंने बताया की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी की दिया समर्थन वापिस लेती है| बीजेपी पार्टी के समर्थन वापिस लेते ही जम्मू-कश्मीर में पीडीपी सरकार गिर गई और सीएम महबूबा मुफ़्ती ने अपने पद से दे दिया है| बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग कर रही है|
जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक संकट के बीच प्रमुख विपाकिशी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पार्टी की बैठक बुलाई है| वाई पीडीपी आज श्याम चार बजे बैठक करने वाली है| पीडीपी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा की बीजेपी ने यह फैसला अचानक लिया और उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं| पीडीपी ने बताया की बीजेपी पार्टी के साथ गठबंधन काफी मुश्किल था| जम्मू-कश्मीर में बने इस राजनीतिक संकट के बीच पीडीपी ने बताया की वह नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन नहीं लेंगी| वही कांग्रेस ने पीडीपी को समर्थन देने से साफ मना कर दिया है|
जम्मू-कश्मीर में गहराया राजनीतिक संकट, बीजेपी ने समर्थन वापिस लिया
बीजेपी नेता राम माधव ने आज मंगलवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीडीपी से समर्थन वापसी का एलान किया| उन्होंने कहा की हमने जनता की भलाई के लिए जम्मू-कश्मीर में पीडीपी को समर्थन दिया था, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता की जनता का भला हो पा रहा है| घाटी में आतंकी गतिविधि रोकने में सरकार विफल रही है| हमे नहीं लगता की यह गठबंधन आगे चल पाएगा| हम जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते है|
राम माधव ने कहा की घाटी में सरकार लोगों की समस्या को सुलझाने में असफल रही है| जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है। भारत की सुरक्षा और अखंडता के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य में वतर्मान स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हमने फैसला किया है कि राज्य में सत्ता का शासन राज्यपाल को सौंप दिया जाए।