Home राजनीति आयकर विभाग ने भेजा AAP पार्टी को 30.67 करोड़ रुपये का नोटिस|

आयकर विभाग ने भेजा AAP पार्टी को 30.67 करोड़ रुपये का नोटिस|

दिल्ली में सत्ता में बैठी आप पार्टी को आयकर विभाग ने 30.67 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा| आयकर विभाग ने पूछा की 13 करोड़ की अघोषित सम्पति के बारे में विभाग को क्यों नहीं बताया गया| विभाग ने उन 462 लोगो के बारे में रिकॉर्ड ना रखने के बारे में भी फटकार लगाई है जिन्होंने आप पार्टी को ६ करोड़ रूपए दान में दिए थे|

आयकर विभाग का नोटिस एक ऐसे समय में आया है| जब एक दिन पहले ही आप पार्टी ने अपने पाँच साल पुरे किए है| कल आप पार्टी ने पार्टी के स्थापना दिवस मनाया था|

आयकर विभाग ने अपने नोटिस में उन दान दाताओ के नाम भी दिए है| जिन्होने 20,000 रुपये से ज्यादा का चंदा दिया है| आयकर विभाग ने ये नोटिस वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए जारी किया| विभाग ने असेसमेंट के दौरान कुल 68.44 करोड़ रुपये की आय भी पार्टी के खाते में जोड़ी है।

आयकर विभाग ने भेजा AAP पार्टी को 30.67 करोड़ रुपये का नोटिस|

आयकर विभाग के ने अपने नोटिस में आप पार्टी के 13 करोड़ रुपये के चंदे का हिसाब ना देने के लिए भेजा है|

इससे पहले भी इसी साल आयकर विभाग ने आप पार्टी को नोटिस जारी कर| आप पर क़ानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की जाए, के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था|? आयकर विभाग ने अपने इस नोटिस का जवाब 16 मई तक देने को कहा था| आम आदमी पार्टी ने अपनी पार्टी को मिले चंदे का हिसाब ना ही चुनाव आयोग को और ना ही आयकर विभाग को ठीक से दिया था| आप पार्टी पर अपनी पार्टी के बैंक खाते का ब्योरा, पार्टी की वेबसाइट पर दिया गया फंड का ब्योरा और आयकर विभाग को दिया गया ब्योरा अलग-अलग रखने का आरोप लगे है|

लालू यादव की सुरक्षा घटने पर तेज प्रताप को आया गुस्सा, बोले- नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे|

बीजेपी ने जारी की अपनी छठी 34 उम्मीदवारों की लिस्ट| आज है नामांकन का आखरी दिन|

बता दें की आप पार्टी पहले भी अपने बयान से सुर्खियों में रही है, और जब भी उन पर उंगलिया उठती है तो वह केद्र सरकार इसका ठीकरा फोड़ते है| आप पार्टी के कई नेताओ पर अनेक प्रकार के आरोप भी लगते रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here