Home राजनीति हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल | Haryana Assembly Election Opinion...

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल | Haryana Assembly Election Opinion Polls Result

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल | Haryana Assembly Election Opinion Polls Result | Vidhan Sabha Chunav Survey हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आज 21 अक्टूबर को वोट डालें जा रहे है। हरियाणा की सभी 90 असेंबली सीटों पर एक ही चरण में आज मतदान हो रहे है। प्रदेशभर में मतदान की प्रक्रिया शयाम 6 बजे तक होगी और इसके बाद जिस हरियाणा असेंबली इलेक्टोन 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएँगे। हरियाणा असेंबली इलेक्शन 2019 ओपिनियन पोल का प्रदेश की जनता को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है जो अब से बस कुछ ही घंटो बाद जारी किए जाएँगे। कई मीडिया न्यूज़ एजेंसी ने हरियाणा की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर चुनाव सर्वे करवाए थे जिनके परिणाम आज जारी किए जाएँगे। हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? Congress or BJP यहाँ जानिए-

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल | Haryana Assembly Election Opinion Polls Result
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल | Haryana Assembly Election Opinion Polls Result

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल Live Updates

हरियाणा में मतदान से पहले किए गए इंडिया न्यूज- पोलस्ट्रेट ओपिनियन पोल के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी पार्टी सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में एक फिर से सत्ता हासिल करने में सफल हो सकती है। जबकि विपक्षी दल कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी को कड़ी शिखस्त मिल सकती है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 Live Voting Updates

Pollsters BJP Congress INLD+Akali Others
Chintamani5Dots 65 15 3 7
Times Now 71 11 0 8
TV9 Bharatvarsh 47 23 9 11
Republic TV – Jan Ki Baat 52-63 19-15 1-0 18-12
India News – Polstrat 75-80 9-12 0-1 1-3

ओपिनियन पोल के मुताबिक, 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा की 65 से 70 सीटों पर बीजेपी अपना कब्जा कर सकती है. वहीं राहुल गांधी की कांग्रेस 15 से 20, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी 4 से 8 सीट, ओम प्रकाश चौटाला की इनेलो शून्य से 2 और अन्यों के खाते में तीन सीट जा सकती हैं. Rajasthan Nagar Nigam Election Result 2019

Haryana Assembly Election Opinion Polls Result

सबसे पहले बात करते हैं एग्जिट पोल की. इसे जारी करने के लिए पहले डेटा कलेक्ट किया जाता है. ये डेटा क्लेक्शन जिस दिन वोटिंग होती है उस दिन भी किया जाता है. आखिरी फेज की वोटिंग के दिन जब मतदाता वोट डालकर निकल रहा होता है तब उससे पूछा जाता है कि किसे वोट दिया. इस आधार पर किए गए सर्वेक्षण से जो नतीजे निकाले जाते हैं उसे ही एग्जिट पोल कहते हैं. आमतौर पर टीवी चैनल वोटिंग के आखिरी दिन एग्जिट पोल ही दिखाते हैं. बता दें, एग्जिट पोल के नतीजे हमेशा मतदान के आखिरी दिन ही जारी किए जाते हैं.

न्यूज 18- Ipsos का एग्जिट पोल

भाजपा – 70 कांग्रेस – 10 सीटें
अन्य – 4 सीटें

टाइम्स नाउ का एग्जिट पोल 

भाजपा – 71 सीटें
कांग्रेस -11 सीटें
अन्य – 08 सीटें

रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल

भाजपा – 52-63 सीटें
कांग्रेस -15-19 सीटें
अन्य – 7-10 सीटें

एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल  

भाजपा –  72
कांग्रेस – 08
अन्य – 10

Haryana Vidhan Sabha Chunav News Survey Parinam

एग्जिट पोल से पोस्ट पोल के परिणाम ज्यादा सटीक माने जाते हैं. जहां एग्जिट पोल में सर्वे एजेंसी वोटिंग के तुरंत बाद हिसाब लगाती है कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है. वहीं पोस्ट पोल हमेशा मतदान के अगले दिन या फिर एक-दो दिन बाद होते हैं. इसमें फैसला हड़बड़ी में नहीं लिया जाता है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 कौन जीतेगा? (Who will Win Haryana Assembly Elections 2019)

जैसे मान लीजिए आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा की वोटिंग हुई है तो पोस्ट पोल सर्वे करने वाली एजेंसी 22, 23 और 24 अक्टूबर तक इस चरण में वोट देने वाले मतदाताओं से उनकी राय जानने की कोशिश करे, तो इसे पोस्ट पोल कहा जाएगा.

Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam 2019 Live Updates: हरियाणा असेंबली इलेक्शन रिजल्ट | Winner MLA

ओपिनियन पोल एग्जिट पोल से अलग होते हैं. ओपिनियन पोल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल पत्रकार, चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसियां करती हैं. इसके जरिए पत्रकार विभिन्न मसलों, मुद्दों और चुनावों में जनता की नब्ज टटोलने के लिए किया करते हैं. जिसके आधार पर तय किया जाता है कि जीत किसकी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here