Meghalaya, Tripura, Nagaland Assembly Election 2018 Date, Polling Schedule: आज चुनाव आयोग ने मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया| मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू होने के आदेश भी दिए| आपको बता दें की पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों में दो चरणों में चुनाव करवाए जाएँगे| पहले चरण के तहत 18 फरवरी को त्रिपुरा में और दूसरे चरण में 27 फरवरी को मेघालय व नागालैंड चुनाव होंगे| इन तीन राज्यों के चुनावो के परिणाम एक ही दिन 3 मार्च को जारी किए जाएँगे|
चुनाव आयोग ने तारीखों के ऐलान करते हुए कहा की इन सभी राज्यों में चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ VVPAT सिस्टम का प्रयोग कर करवाया जाएगा| चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार 20 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है| यही नहीं आयोग पेड न्यूज और आदर्श आचार संहिता का ठीक से पालन हो इस पर भी नजर रखेगा| आपको बता दें की मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च महीने में 6, 13 और 14 मार्च को पूरा हो रहा है| इन तीनो ही विधानसभाओं में 60 सदस्य है|
पहला चरण (त्रिपुरा):
अधिसूचना जारी होने की तारीख- 24 जनवरी, 2018
नामांकन दाखिल करने की शुरुआत- 31 जनवरी, 2018
नाम वापस लेने आखिरी तारीख- 1 फरवरी, 2018
मतदान- 18 फरवरी, 2018
दूसरा चरण (मेघालय, नागालैंड):
अधिसूचना जारी होने की तारीख- 31 जनवरी, 2018
नामांकन दाखिल करने की शुरुआत- 7 फरवरी, 2018
नाम वापस लेने आखिरी तारीख- 12 फरवरी, 2018
मतदान- 27 फरवरी, 2018
ये भी पढ़े- जिओ ने निकाला 153 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग का सबसे सस्ता प्लान
झारखण्ड: बीजेपी नेता ने डीटीओ अधिकारी को नेमप्लेट उतरवाने के कारण पीटा, वायरल हुआ वीडियो|
आपको बता दें की पूर्वोतर के इन राज्यों में कांग्रेस तथा लेफ्ट की सरकारे सत्ता में है| वही विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इस बार सत्ता में आने के लिए पूरी कोशिश करेगा|आपको बता दें की कुछ समय पहले हुए विधानसभा चुनावो में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है| वही बीजेपी के पास स्टार प्रचारको की कमी नहीं है| जो बीजेपी की किसी भी जगह पर चुनाव जीताने के माहिर है| जिसका परिणाम आप गुजरात, हिमाचल, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में से लगा सकते है|