डूसू इलेक्शन रिजल्ट 2018 लाइव अपडेट: EVM मशीन में खराबी के कारण वोटों की गिनती रद्द की गई, नई तारीख का ऐलान जल्द दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए छात्र संघ चुनाव के नतीजे आज वोटो की गिनती के बाद घोषित किए जाएँगे| डूसू इलेक्शन 2018 में 23 कैंडिडेट्स मैदान में है| जिनकी किस्मत का फैसला डूसू इलेक्शन रिजल्ट जारी होने के बाद होगा| डूसू चुनाव के परिणामों से आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कुछ संकेत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है| डूसू इलेक्शन लाइव वोटिंग आज गुरुवार 13 सितंबर शुभ 8 बजे के बाद शुरू हुई और अब सभी को रुझानों का इंतजार है| डूसू इलेक्शन रिजल्ट 2018 लाइव अपडेट, विनर नाम, वोट काउंटिंग लेटेस्ट न्यूज़ नीचे पढ़े-
डूसू इलेक्शन रिजल्ट 2018 लाइव अपडेट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में हर साल होने वाले छात्र संघ चुनाव इस साल बुधवार 12 सितंबर को आयोजित हुए थे| डूसू इलेक्शन में 44.46 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड होने की जानकारी है| राजधानी दिल्ली में इन चुनावों के लिए 52 केंद्रों का निर्माण किया गया था| डूसू चुनाव 2018 में भाग लेने वाले 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.35 लाख करेंगे जोअब ईवीएम में बंद है|
DUSU Election 2018 Result Live
02.00 PM: DUSU इलेक्शन ऑफिसर ने कहा, ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की मतगणना ईवीएम में गड़बड़ी और छात्रों के द्वारा हंगामे के बाद रद्द कर दी गई है|
01.48 PM: NSUI के समर्थकों ने दरवाजे का शीशा तोड़ा
01.48 PM: NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत की। मतगणना केंद्र पर जनकर मचा उत्पात।
01.32 PM: डूसू चुनाव 2018 की वोटों की गिनती रद्द|
12:55 PM: ईवीएम खराब होने की खबर के बाद धांधली की आशंका की लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन।
12:48 PM: ABVP उपाध्यक्ष और ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद पर आगे चल रही है।
12:42: 6 राउंड की गिनती के बाद ये उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
– सनी छिल्लर-प्रेसिडेंट पद के लिए NSUI के उम्मीदवार
– शक्ति सिंह-वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP के उम्मीदवार
– आकाश चौधरी-सेक्रेटरी पद के लिए NSUI पद के उम्मीदवार
– ज्योति चौधरी-ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए ABVP के उम्मीदवार
12:43 PM: डूसू इलेक्शन वोट काउंटिंग में अध्यक्ष और सचिव पद पर NSUI आगे। ईवीएम में एक बार फिर से परेशानी की खबर है।
12:30 PM: डूसू इलेक्शन 2018 वोटों की गिनती फिर से शुरू।
11:38 AM: एक ईवीएम की स्क्रीन में समस्या होने से मतों की गणना थोड़ी देर के लिए बाधित हुई।
11:35 AM: दोपहर 3 बजे तक फाइनल परिणाम आने की उम्मीद है|