नमस्कार दोस्तों, तेलंगाना से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद वह लहू लुहान हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की। बता दें कि बीआरएस सांसद विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार हैं। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?
BRS MP Kotha Prabhakar Reddy Was Attacked
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव की है। कोथा प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार के लिए यहां पर गए हुए थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अब उन्हें हस्पताल में भर्ती कराया है। कोथा प्रभाकर रेड्डी दुबब्का से चुनाव लड़ रहे हैं, इसी दौरान उन पर हमला हुआ है।
BRS MP Kotha Prabhakar Reddy was attacked with a knife by unidentified person during election campaign in Surampalli village of Daultabad mandal of Siddipet district.
MP was taken to hospital with stomach injuries pic.twitter.com/pXcjPgOb9O
— Naveena (@TheNaveena) October 30, 2023
चुनाव प्रचार कर रहे BRS सांसद पर चाकू से हमला, करवाया गया अस्पताल में भर्ती
कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह एक साजिश थी, हालांकि अभी किसी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोथा प्रभाकर रेड्डी तेलंगाना की मेडक सीट से सांसद हैं। इस वर्ष पार्टी ने इन्हें दुबब्का सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। यही कारण है कि कुछ दिनों से वह चुनाव प्रचार के लिए गली गली घूम रहे हैं।
आरोपी से की जा रही पूछताछ।
हर रोज की तरह आदमी का चुनाव प्रचार के लिए निकले थे, लेकिन इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने अनपढ़ धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आरोपी का क्या मार सकता और उसके पीछे इसका क्या उद्देश्य था? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।