Home राजनीति BJP Leader Committed Suicide in Dehradun: देहरादून में BJP नेता ने फांसी...

BJP Leader Committed Suicide in Dehradun: देहरादून में BJP नेता ने फांसी लगा ली है, 2 पेज का Suicide Note भी मिला है!

नमस्कार दोस्तों, राजनीतिक जगत से ब्रेकिंग न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देहरादून में BJP नेता ने फांसी लगा (BJP Leader Committed Suicide in Dehradun) ली है, नेता के कमरे से 2 पेज का एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है। अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है की भारतीय जनता पार्टी के नेता आनंद कुमार ने आत्महत्या क्यों की है? हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट जरूर मिला है लेकिन उसमे क्या कुछ लिखा है यह अभी सामने आना बाकि है। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?

Nilu Kohli Husband Death News: मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह की अचानक मौत, घर के बाथरूम में मिली लाश

BJP Leader Committed Suicide in Dehradun | Who Was BJP leader Anand Kumar committed suicide Note News in Hindi | देहरादून में BJP नेता ने फांसी लगा ली है, 2 पेज का Suicide Note भी मिला है!

BJP Leader Committed Suicide in Dehradun

आपकी जानकारी के लिए बता दे की फांसी लगाने वाले आनंद कुमार खड़का न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता थे, बल्कि उन पर गन्ना समिति के निदेशक पद की जिम्मेदारी भी थी। फिलहाल अभी देहरादून पुलिस की ओर से सुसाइड नोट की तस्वीरें साझा नहीं की गई है, भारतीय जनता पार्टी के नेता आनंद कुमार के आत्महत्या (BJP leader Anand Kumar committed suicide) के बाद पुलिस ने घर को सील कर दिया है।

देहरादून पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता आनंद कुमार ने सुसाइड नोट 17 मार्च 2023 को लिखा था, लिखावट समझ में न आने के कारण स्पष्ट पता नहीं लग पा रहा है। वही पुलिस को अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। बता दे की यह पूरा मामला रायपुर थाना क्षेत्र की है।

देहरादून में BJP नेता ने फांसी लगा ली है, 2 पेज का Suicide Note भी मिला है!

देहरादून पुलिस को गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति के अपर नेहरू ग्राम में फांसी लगा लेने की सूचना मिली थी।  सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस ने पाया की एक शख्स की लाश घर के पार्किंग शेड में लगे लोहे के एंगल से नायलॉन की रस्सी से लटकी हुई है। डेड बॉडी को परिजनों के सहायता से नीचे उतारा गया। पुलिस ने मृतक की पहचान आनंद कुमार खड़का निवासी नेहरूग्राम थाना रायपुर के रूप में की। मृतक के कमरे से 2 पेज का सुसाइड नोट मिला, और दो कीटनाशक की खाली बोतलें  भी मिली है। इन सभी चीजों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, इन सभी सबूतों के आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जाएगी।

कौन थे भारतीय जनता पार्टी के नेता आनंद कुमार?

पुलिस को आगे की जांच में पता चला कि आनंद कुमार खड़का की रायपुर में राशन की दुकान भी है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसके पीछे क्या कारण था? पुलिस इस मामले की जांच करेगी। वही इस मामले की हर एक एंगल से जांच की जाएगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

TikTok Star Jehane Thomas Death: 30 साल की टिकटॉक स्टार की अचानक मृत्यु, जाने कारण?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here