नमस्कार दोस्तों, बिहार की राजनीति से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर जनसंख्या नियंत्रण पर एक पढ़ी लिखी महिला और अनपढ़ महिला की सुहागरात की कहानी सुनाते हुए नजर आए हैं, और इस कहानी को सुनकर वहां पर मौजूद महिलाओं को बहुत ज्यादा गुस्सा आया। बता दे की एक महिला को इतना ज्यादा गुस्सा आया कि वह विधानसभा से बाहर निकल आई और फुट-फुट कर रोने लगी। तो चलिए विस्तार में जानते है क्या है पूरा ममल और क्या उस वीडियो में जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Nitish kumar Sex Education Viral Video
दरअसल पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि 7 नवंबर 2023 को बिहार की विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाषण देते हुए नजर आते हैं, यह भाषण जनसंख्या नियंत्रण पर होता है। इसी दौरान वह कहानी सुनाते है की पढ़ी लिखी महिला किस तरीके से सुहागरात मानती है, और अनपढ़ महिला किस तरीके से सुहागरात मानती है। नीतीश कुमार इस दौरान बेहद ही अजीबो-गरीब तर्क जनसंख्या नियंत्रण पर देते हैं, जो की बेहद शर्मनाक है।
विधानसभा में SEX Education को कुछ ज़्यादा ही विस्तार में समझा गए बिहार के CM Nitish Kumar #Nitishkumar #nitishkumarlatestnews #BiharNews #news #reelsfypシ #reelsvideo #reelsfbシ #viralvideo #viralpost #viralreels #shorts #shortsvideos #shortsviral #newsupdates #sexeducation pic.twitter.com/ucQLVygesG
— The Insight Today (@theinsightnow) November 7, 2023
नीतीश कुमार न विधानसभा में सेक्स एजुकेशन के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया
नीतीश कुमार का विधानसभा में यह भाषण सुनने के बाद सभी महिलाएं हैरान हो गई, और वहां पर बैठी महिलाएं कहने लगी आखिर मुख्यमंत्री को क्या हो गया है और वह बेहूदी बाते कर रहे है। विधानसभा में इस प्रकार के अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Honey Singh Divorce News: मशहूर सिंगर हनी सिंह और पत्नी शालिनी का हुआ तलाक, कोर्ट ने दी मंजूरी
Nitish Kumar on Population Speech Video
अब सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा है की हमारे मुख्यमंत्री से’क्स एजुकेशनको लेकर बात कर रहे हैं, और आपको पता ही है आज एक आज-कल से’क्स एजुकेशन विद्यालय में भी पढ़ाई जाती है। इस पूरे मामले पर बीजेपी आक्रामक हो गई है और मुख्यमंत्री की आलोचना कर रही है। वही सोशल मीडिया पर भी नीतीश कुमार के काफी आलोचना की जा रही है और कहां जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री पर इस प्रकार की भाषा उचित नहीं लगती। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं।