अरविंद केजरीवाल के खरीद-फरोख्त के आरोप के बाद, AAP के विधायक अनिल बाजपेयी BJP में हुए शामिल: चुनावी मौसम में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी हो जाता है| लोकसभा के मध्यनजर कई नेता अपने दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने की खबरें आए दिन आती रहती है| इस बीच नेताओं की खरीद फरोख्त की खबरें भी सामने आती रहती है| कुछ समय पहले ही आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पार्टी पर अपने विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था|
केजरीवाल के आरोप के कुछ समय बाद ही अब दिल्ली की गांधीनगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी भाजपा में शामिल हो गए है| आप पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी ने केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू की मौजूदगी में पार्टी की सदस्य्ता ली|
Delhi: Aam Aadmi Party MLA from Gandhi Nagar(Delhi) Anil Bajpayi joins BJP in presence of Union Minister Vijay Goel pic.twitter.com/RtdSMg2eVP
— ANI (@ANI) May 3, 2019
कुछ समय पहले सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था की- क्या प्रधानमंत्री विपक्षी पार्टी के विधायकों को खरीद कर सरकार बनाना चाहते हैं? केजरीवाल ने कहा की बीजेपी के नेता कह रहे है की आप पार्टी के 14 विधायक उनके संपर्क में है| वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी उनके विधायकों को 10-10 करोड़ रुपए में खरीदना चाहती है।
जानिए! चक्रवाती तूफान ‘फानी’ से बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं?
इससे पहले पश्चिम बंगाल में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और जन विकल्प मोर्चा के अध्यक्ष शंकर सिंह बाघेला ने कहा था कि जब 23 मई को चुनाव नतीजे आएंगे तो उसके बाद गुजरात में बीजेपी की सरकार गिर जाएगी।