आज हिंदी दिवस है और पूरा बॉलीवुड जगत भी इस दिन को बड़े उत्साह से मन रहा है। जिसका एक बड़ा उधारण है “खामखा”, खामखा एक बॉलीवुड शर्ट फिल्म है जिसे ख़ास हिंदी दिवस के मौके पर बनाया गया था। “खामखा” 13 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई जिसमें सुभाष घई, श्रेयस तलपड़े, कार्तिक आर्यन, ई. निवास, नीतिन कक्कर, एली अवराम, सिद्धांत कपूर जैसे कई नामी हस्ती मौजूद थे।
ख़ामखा 17 मिनट की शॉर्ट फिल्म है। मंजरी फडनीस और हर्षवर्धन राणे फिल्म के लीड कलाकार है। यह कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसकी कार खराब हो जाती है, जिसके बाद वह बस में सफर करता है। बस में उसकी एक लड़की से बातचीत शुरु होती है।
फिल्म में आगे क्या होता है जाने के लिए खुद देखें