दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल ने सीनियर पत्रकार शेखर गुप्ता को मोदी सरकार का दलाल घोषित कर दिया।
शेखर गुप्ता के ट्वीट पर भड़क हुए केजरीवाल ने कहा की ” राजनीति करनी है, खुल कर सामने आओ। पहले कांग्रिस की दलाली करते थे, अब मोदी की? ऐसे लोगों ने पत्रकारिता को गंदा किया ”
केजरीवाल यहीं पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे जो कहा उस पर आप यकीन नहीं करेंगे, की हमारी दिल्ली का चीफ मिनिस्टर हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी राये रखता है। केजरीवाल ने कहा ” दो शब्द अपने मालिक के बारे में भी बोल दो जो दुनिया conquer करने चले हैं ? ”
मामला तब गरमा गया जब शेखर गुप्ता ने हाल ही में हुई मलेरिया की वजह से मौत, का मुद्दा अपने ट्वीट के जरिये छेड़ा, फिर होना क्या था यह तो आप देख ही चुके हैं। जरा सी चिंगारी मिली नहीं कि आग लगा दी हमारे केजरीवाल साहब ने।
हाल ही में रिपोर्टस के द्वारा पता चला है की जिस पहली मलेरिया की वजह से हुई मौत का जिक्र शेखर गुप्ता ने किया, असल में उस मरीज को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से, दिल्ली इलाज के लिए लाया गया था। रिपोर्ट की मानें तो उसका कहना ये है की इस कैसुअलटी को दिल्ली के खाते में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के खाते में गिना जायेगा।