हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, ज़ोया अग्रवाल (Zoya Agarwal) के बारे में। दोस्तों आपको बता दे की एयर इंडिया के महिला पायलटों की एक टीम दुनिया के सबसे लंबे एयर रूट पर उड़ान भरकर इतिहास रचने वाली है।आपकी जानकारी के लिए बता दे की महिला पायलटों की यह टीम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरेगी और नॉर्थ पोल से होते हुए 9 जनवरी को भारत के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। इस उड़ान कुल लंबाई अभी चले 16,000 किलोमीटर होने वाली है। यह एक रिकॉर्ड भी होने वाला है, जिसेक बारे में हम आपको बताएंगे।
Zoya Agarwal News in Hindi
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया की उत्तरी ध्रुव (नॉर्थ पोल) से होकर उड़ान बहुत कठिन है, साथ ही इस उड़ान के लिए एयरलाइन कंपनियां अपने बेस्ट और अनुभवी पायलटों को भेज रही है। खास बात यह है की इस उड़ान की जिम्मेदारी एक महिला कैप्टन को दी है। यह महिला और कोई नहीं बल्कि एयर इंडिया की कैप्टन जोया अग्रवाल (Zoya Agarwal) है। ज़ोया की टीम और पूरा देश 9 जनवरी को इतिहास रचने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
एयर इंडिया की कैप्टन जोया अग्रवाल ने न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू में बताया कि ‘दुनिया में ज्यादातर लोग नॉर्थ पोल को नहीं देखा होगा, यहां तक कि अपनी पूरी जिंदी में इसके नक्शे को भी नहीं देखा होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और हमारे फ्लैग कैरियर ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उससे मैं बेहद खुस हूँ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जोया अग्रवाल एयर इंडिया की सबसे कम उम्र में बोइंग-777 को उड़ाने वाली महिला पायलट हैं। साल 2013 में उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई थी। उन्होंने बताया, ‘मैं दुनिया में बोइंग-777 की सबसे कम उम्र की महिला कमांडर हूं। महिलाओं को अपने पर विश्वास करना चाहिए चाहे उन पर समाज विश्वास करें या फिर ना करें। अगर कोई महिला कुछ करने की ठान ले तो वह कुछ भी कर सकती है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।