हेलो दोस्तों नमस्कार, आजकल लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी व्यस्त हो चुके हैं, जिसके चलते लोग खाने के लिए ऑनलाइन फूड ऑर्डर एप्लीकेशन की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं, ऐसी ही एक कामकाजी और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर महिला ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जमेटो (Online Food Delivery App Zomato) से अपने लिए खाना ऑर्डर किया, लेकिन जो उस महिला के साथ हुआ वह आप जानकर आप हैरान रह जाएंगे। अगर आप जानना चाहते है की ऐसा क्या हुआ की जो जोमैटो कंपनी को उस महिला से माफी मांगने पड़ी, और पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा देने का वादा किया ? तो चलिए इस सवाल का जवाब आगे जानते हैं।
Zomato Delivery Man Attack Hitesha Chandranee News in Hindi
इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर हितेश चंद्रानी (Hitesha Chandranee) ने फूड डिलीवरी एप Zomato से अपने लिए फूड ऑर्डर किया, लेकिन फूड डिलीवरी में देरी होने के कारण महिला ने अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया। लेकिन ऑर्डर कैंसिल करने के बाद डिलीवरी ब्वॉय महिला के घर को फ़ूड डिलीवर करने के लिए पहुंच गया, और जब महिला ने फूड डिलीवरी ब्वॉय से फूड लेने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद Zomato डिलीवरी ब्वॉय गुस्से में आकर महिला के मुंह पर मुक्का मार दिया। जिसके बाद महिला के चोट लग गई और उसके चेहरे पर से खून निकलने लग गया।
क्या है पूरा मामला ?
पीड़ित महिला हितेश चंद्रानी (Hitesha Chandranee) ने वीडियो बनाकर पूरे वाक्य की जानकारी लोगों को और Zomato को दी, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। घायल महिला पूरी वीडियो में आपबीती बयान कर रही है। हितेश चंद्रानी बताया कि उन्होंने जोमैटो के जरिए खाना ऑर्डर किया था, कोटा में होने वाली देरी का कारण जानने के लिए महिला ने Zomato के कस्टमर केयर पर कॉल किया और तय समय पर डिलीवरी ना करने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया। जिस वक्त महिला कस्टमर केयर पर बात कर रही थी, इसी दौरान डिलीवरी ब्वॉय महिला के घर खाना लेकर पहुंच गया।
महिला ने बताया की उसने आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से इनकार कर दिया, तो डिलीवरी बॉय गुस्से में आकर महिला से बहस करने लगा और फिर घर के अंदर घुस कर खाना वहीं पर रख दिया। महिला ने जब घर में घुसने का विरोध किया तो डिलीवरी बॉय ने चिल्लाते हुए उसे कहा कि क्या मैं तुम्हारा नौकर हूं, और एक घुसा महिला के नाक पर मार दिया। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय वहां से फरार हो गया।
Karnataka: A delivery man of Zomato (in photo) has been booked and arrested for allegedly attacking a woman in Bengaluru, according to Bengaluru DCP (South East) Joshi Srinath
Zomato says, "We deeply regret this incident & apologise to Hitesha for this traumatic experience". pic.twitter.com/L3T4RUDvx2
— ANI (@ANI) March 11, 2021
Zomato कंपनी ने मांगी माफी
बेंगलुरु पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है, और जमेटो के उस डिलीवरी बॉय को जल्द से जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया है, साथ ही साथ Zomato कंपनी ने इसके लिए माफी मांगी है, और पुलिस कार्रवाई में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। जोमैटो अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की हमारे स्थानीय प्रतिनिधि आवश्य चिकित्सा इकबाल के साथ-साथ पुलिस जांच में आपके पास मदद करने में पूरा सहयोग करेंगे। हम ऐसी घटना दोबारा ना आए इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।