नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead Near Delhi’s Jama Masjid) कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात बदमाशों ने जामा मस्जिद के नजदीक जिस युवक की गोली मारकर हत्या की है, उसका नाम समीर है, जो चावड़ी बाजार का रहने वाला था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
Youth Shot Dead Near Delhi’s Jama Masjid News
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह वारदात जामा मस्जिद के गेट नंबर 1 के सामने हुई है, जहां कई राउंड फायरिंग की गई थी। समीर इलाके में स्थित एक होटल में काम किया करता था, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने एक होटल के मालिक के साथ मारपीट की थी, समीर मारपीट के दौरान बीच-बचाव के लिए बीच में आया था, लेकिन बदमाशों ने उसी पर फायरिंग कर दी और उसकी मृत्यु हो गई। गोली लगने के बाद समीर को घायल अवस्था में नजदीक स्थित लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। कई राउंड फायरिंग करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
दिल्ली के जामा मस्जिद के नजदीक एक युवक की गोली मारकर हत्या, कई राउंड फायरिंग कर भागे बदमाश
दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी रात के करीब 1:40 पर मिली थी, की जामा मस्जिद के नजदीक गोलीबारी हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की सहायता से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि समीर होटल मालिक के रिश्तेदार थे। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि फायरिंग करने के पीछे क्या कारण था?
अभी तक ऐसी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है कि आरोपी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा हो, सभी आरोपी अभी पुलिस की हिरासत से बाहर है। आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। याद दिला दे कि 14 मई 2023 को भी कुछ इसी प्रकार की घटना दिल्ली के किस नगर में देखने को मिली थी, हालांकि इस घटनाक्रम में कोई घायल नहीं हुआ था। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।