नमस्कार दोस्तों, हरियाणा के सोनीपत के औरंगाबाद गांव से एक बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने दीपक नाम के एक शख्स को गोली से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत राय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दिया। बताया जा रहा है दीपक के 2 बच्चे भी है। आइए जानते है खबर विस्तार से।
Youth Shot Dead In Haryana Sonipat News in Hindi
हरियाणा के सोनीपत गांव औरंगाबाद में खेल स्टेडियम के पास देर रात हमलावरो ने कार सवार फ्लोर मिल संचालक को रोककर उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस घटना में फ्लोर मिल संचालक को करीब 12 गोलियां मारी गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मृतक की पहचान
इस हमले में मृतक की पहचान कर ली गई है वह औरंगाबाद गांव का निवासी दीपक जोकि खेवडा में फ्लोर मिल चलाता था। वह सोमवार देर रात कार में सवार होकर खेवड़ा से अपने गांव में आ रहा था। जब वह गांव के बाहर खेल स्टेडियम के पास पहुंचा तो हमलावरों ने उसकी कार को रुकवा लिया और उसको कार से उतारकर 1 एकड़ दूर ले गए और वहां ले जाकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। दीपक को करीब 12 गोली मारी गई घटना के तुरंत बाद हमलावर वहां से भाग निकले।
हमले के पीछे की वजह
इसके बाद मामले का पता लगने पर परिजनों व ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे तो दीपक की मौत हो चुकी थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठे किए। पुलिस इस मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। बताया यह जा रहा है कि युवक का कुछ महीनों पहले गांव के एक पक्ष से गाली गलौज को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें दीपक ने उन्हें गली में गाली देने से रोका था। पुलिस इस मामले की भी बारीकी से जांच कर रही है आपको बता दें गोलियों का शिकार हुए दीपक के पास 2 बच्चे हैं।