नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर दिल्ली पुलिस सवालों के जाल में गिर गई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे दिल्ली के सुभाष पैलेस थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला सामने आया है। बता दे की पुलिस ने इस युवक को आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में एक दिन पहले गिरफ्तार किया था। रात के समय उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया, लेकिन सुबह देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस की हिरासत में मरने वाले युवक का नाम सहादत शेख था और जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि युवक की लॉकअप के अंदर अचानक तबीयत खराब हो गई थी, इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Youth Dies in Police Custody At Subhash Palace Police Station
डीसीपी का कहना है कि मामले की मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस पुरे मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है की रविवार सुबह करीब 6.30 बजे उत्तर पश्चिमी जिले के सुभाष पैलेस थाने में कस्टडी में युवक की मौत की सूचना मिली थी।मरने वाले युवक का नाम शेख सहादत है और उसकी उम्र 36 वर्ष है, जो जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला था। शेख सहादत और 4 अन्य लोगों पर धारा 25/35/54/59 आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। 21 जुलाई 2023 को उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। उसके बाद 22 जुलाई को सहादत शेख और 4 अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई।
दिल्ली के सुभाष पैलेस थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, जाने पूरा मामला?
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सहादत की क्राइम हिस्ट्री थी, और उसे पर 18 से अधिक आपराधिक केस चल रहे थे। आरोपियों की 22 जुलाई को कोर्ट में पेशी हुई और मामले की जांच के लिए आरोपी सहादत शेख को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। जबकि अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि 22 जुलाई की शाम आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया गया था, इसके बाद आरोपी को थाने लेकर आए और रात को लॉकअप में बंद कर दिया गया।
क्या हुआ था ?
अगली सुबह 6:30 बजे जब ड्यूटी पर तैनात संतरी ने देखा कि आरोपी सहादत शेख जोर-जोर से सांस ले रहा है, और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसकी सूचना तुरंत ड्यूटी ऑफिसर को दी गई। इसके तुरंत बाद आरोपी को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।