Home सुर्खियां Bus Accident in Ambala Haryana | हरियाणा के अंबाला में यमुनानगर-पंचकूला हाईवे...

Bus Accident in Ambala Haryana | हरियाणा के अंबाला में यमुनानगर-पंचकूला हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर में, 7 की मौत, 4 घायल!

नमस्कार दोस्तों, हरियाणा से सड़क हादसे (Haryana Road Accident) की बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा के अंबाला में यमुनानगर-पंचकूला हाईवे पर एक ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार (Yamunanagar-Panchkula Highway Bus Accident in Ambala) दी। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी जबकि 6 अन्य घ्याल हो गए है। विस्तार में पूरी खबर पढ़ते हैं।

Nanak Amritsar Road Car Accident in Gurdaspur | स्विफ्ट गाड़ी पेड़ से टकराकर सड़क पर पलटी, 2 लोग घायल देखे वीडियो!

Yamunanagar-Panchkula Highway Bus Accident in Ambala Haryana Road Accident New in Hindi | हरियाणा के अंबाला में यमुनानगर-पंचकूला हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर में, 7 की मौत, 4 घायल!

Yamunanagar-Panchkula Highway Bus Accident in Ambala

हरियाणा पुलिस ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि अंबाला बस एक्सीडेंट (Ambala Bus Accident) शुक्रवार को शहजादपुर थाने की सीमा के पास हुआ था। इस हादसे में घ्याल हुए लोगो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहा इलाज किया जा रहा है, खबर सामने आ रही है की कुछ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।

हरियाणा के अंबाला में यमुनानगर-पंचकूला हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर में, 7 की मौत, 4 घायल!

शहजादपुर थाने के एसएचओ बीरभान ने अपने बयान में बताया कि शुक्रवार रात एक लोड ट्रेलर ट्रक अपने आगे चल रही बस में पीछे से घुस गया, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमे 7 लोगो की जान चली गई और 4 घ्याल हो गए।

ड्राइवर खतरे से बहार

हरियाणा पुलिस का शुरुआती जांच में कहना है कि खांसी के दौरान ट्रक की रफ्तार काफी अधिक थी, पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि ट्रक बस से टकराने के बाद रॉन्ग साइड जाकर पलट गया। इससे आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि टक्कर कितनी जोरदार थी कि ट्रक टकराकर दूसरी सड़क पर चले गया। अंबाला बस रोड एक्सीडेंट (Yamunanagar-Panchkula Highway Bus Accident in Ambala) में मारे गए लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। अभी जो ताजा जानकारी निकल के सामने आ रही है वाहनों के चालक खतरे से बाहर आ चुके हैं। पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच की जाएगी, जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Greece Train Accident Live News | ग्रीस में भीषण ट्रेन एक्सीडेंट, 36 लोगों की मौत, 85 से अधिक लोग घायल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here