Home सुर्खियां Xi Jinping Arrest News Facts Check: China में सेना ने कर दिया...

Xi Jinping Arrest News Facts Check: China में सेना ने कर दिया तख्तापलट? राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाउस अरेस्ट? जाने सच क्या है ?

नमस्कार दोस्तों, चीन से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं दावे ने विश्व भर की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। जी है दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर दावा किया जा रहा है की चीन की सेना (Chinese Army) ने तख्तापलट कर दिया है। सोशल मीडिया पर जो दावा किया जाना है उसके मुताबिक  चीन की सेना ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को (Xi Jinping) हाउस अरेस्ट कर लिया है। कुछ कुछ उसी प्रकार जैसा म्यांमार और पाकिस्तान में कुछ सालों पहले हुआ था। आज सुबह से ही ट्विटर पर  #XiJinping हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, लेकिन अभी तक चीन के किसी भी मीडिया हाउस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

China Telecom Building Fire in Changsha Hunan China | चीन की गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश !

Xi Jinping Arrest News Facts Check, Military Coup in China? President Xi Jinping House Arrest, Who is Commander Liu Zhenli, xi jinping latest news, china news in Hindi

Xi Jinping Arrest News Facts Check

लेकिन चीन के कुछ सोशल मीडिया इन्फ्यूजर की और से यह दावे किये जा रहे है की चीन की सेना (Chinese Army) ने तख्तापलट कर दिया है और चाइना के राष्ट्रपति  शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट में रखा गया है। इसी के साथ यह भी दावा किया जा रहा है की  चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शी जिनपिंग को राष्ट्रपति के पद से हटा दिया है और सत्ता को अपने हाथों में ले लिया है। दावा किया जा रहा है की अब चीन के राष्ट्रपति ली कियाओमिंग चीन के नए राष्ट्रपति बन गए है, जिसके बाद से उनका नाम भी काफी चर्चाओं में है, और लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं।

China में सेना ने कर दिया तख्तापलट? राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाउस अरेस्ट? जाने सच क्या है ?

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, ट्विटर पर इस खबर को सच बताया जा रहा है, तो वही कुछ पत्रकारों ने इस खबर को केवल एक अफवाह बताया है लेकिन सच क्या है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलने वाला है। चीन की खबरें देने वाले ग्लोबल टाइम्स, सीएनएन या बीबीसी जैसे न्यूज़ चैनल की ओर से में कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। इस खबर के कितनी सच्चाई है की शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट  कर लिया गया है, और चीन में तख्तापलट हो गया है यह बताना अभी असंभव है।

चाइना में 60% फ्लाइट रद्द?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की चाइना में बड़े पैमाने पर फ्लाइट को कैंसिल किया जा रहा है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को लगभग 60% फ्लाइट रद्द कर दी गई, जिसके चलते यह अफवाह और उफान पर है। यही नहीं कुछ समय से शी जिनपिंग  और उनकी सरकार का काफी विरोध किया जा रहा है। यही नहीं कुछ समय पहले पूर्व मंत्री को रिश्वत लेने के आरोपों में फांसी की सजा सुनाई है, जिसे शी जिनपिंग का विरोधी भी माना जाता है। अगर चाइना में तख्तापलट होता है तो यह एक बहुत बड़ी खबर होने वाली है, और इससे कई देशो पर प्रभाव देखने को मिलने वाले है। आप इस खबर को किस नजरिय से देखते है कमेंट करके जरूर बताएं।

Buddha Statue Found in China’s Yangtze River | चीन की यांग्तजी नदी नदी में मिली बुद्ध की प्रतिमाएं, हुआ चमत्कार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here