नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा (world’s largest shiva statue) और जॉय राइड ( हेलीकॉप्टर राइड ) के बारे में, जानकारी बता दे कि राजस्थान के नाथद्वारा में पर्यटकों के लिए जॉय राइड की शुरुआत की गई है। अगर अभी तक आप हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे हैं तो अब आप हेलिकॉप्टर के जरिए आसमान से धर्म नगरी का दृश्य देख सकते है, इसी के साथ आपको एक हजार फीट की ऊंचाई पर से विश्व की सबसे बड़ी शिव भगवान की मूर्ति देखने को मिलने वाली है।
दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा और जॉय राइड (हेलीकॉप्टर राइड) की सम्पूर्ण जानकारी
बता दे की नाथद्वारा में श्रीनाथजी प्रभु के दर्शन करने आने वाले पर्यटक अब हेलीकॉप्टर की सहायता से आसमान से नाथद्वारा की खूबसूरती को देख सकेंगे, अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बीते 5 दिनों में एक हजार पर्यटकों ने जॉय राइड ( हेलीकॉप्टर राइड ) कर आसमान से भगवन शिव और शहर के सुंदर नजारे का आनंद ले चुके हैं। नाथद्वारा में मेवाड़ हेलिकॉप्टर सर्विस ये जॉयराइड पर्यटकों को मुहैया करा रहे है।
पर्यटकों की प्रतिक्रिया ?
अहमदाबाद से नाथद्वारा दर्शन करने आये पर्यटकों में से एक उर्मिला बेन ने बताया की वह अक्लिमा 20 साल से नाथद्वारा अपने पुरे परिवार के साथ आ रही है। दीपावली के मौके पर यह अपने परिवार के साथ श्रीनाथजी प्रभु के दर्शन के लिए पहुंची थी। वह आगे बताती है की जब पहले पहले दर्शन के लिए आया करते थे तो उन्हें रात गुजारने के लिए होटल में रुकना पड़ता था, लेकिन इस बारजॉयराइड शुरू होने के कारण हमे एक अलग ही अनुभव मिला, जो हमेशा याद रहने वाला है।
Best 15+ Bhagwan Shiv ki photo, Lord Shiva hd Images, Shiv Ji Wallpaper
जॉयराइड कितने मिनट की होगी, और इसके लिए कितने पैसे चुकाने होंगे ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जॉयराइड सेवा का संचालन 120 फीट पार्किंग से किया जा रहा है। यह राइड कुल 7 मिनट के होने वाली है, श्रीनाथजी मंदिर के 3 राउंड करवाए जाएंगे, साथ ही आपको श्रीनाथजी मंदिर, शिव प्रतिमा और गिरिराज परिक्रमा देखने का मौका मिलेगा। जॉयराइड का लुफ्त उठाने के लिए आपको प्रति सवारी 2 हजार 700 रुपए का भुगतान करना होगा। आपको यह जानकारी पसदं आई है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है।
अघोरी बाबा शायरी | Aghori Baba Tandav Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook