नमस्कार दोस्तों, लखनऊ से दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर के भोलाखेड़ा इलाके में सोमवार देर रात घर में घुसे बदमाशों ने सेवानिवृत्त बैंक कर्मी मधुबाला (72) की लोहे की रॉड से पीट- पीट कर हत्या कर दी।बुजर्ग महिला की बेरहमी से हत्या की घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बुजुर्ग महिला के परिजनों ने हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर पर भाड़े के बदमाशों से हत्या करवाने का आरोप लगाया है, परिवार ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।
Woman Was Beaten To Death Lucknow UP News in Hindi
एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी के अनुसार आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज वीडियो को खंगाला जा रहा है, आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीम का गठन किया गया है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस पारिवारिक रंजिश व लेनदेन समेत अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है, फिलहाल पुलिस को कोई सबूत नहीं लगा है। बताया जा रहा है की हीवेट रोड निवासी ललित सोनकर अमीनाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
लखनऊ में घर घुसकर महिला की पीट-पीट कर हत्या, ऐसे घुसे घर में !
कृष्णानगर के भोलाखेड़ा निवासी लेंस कारोबारी सौजन्य सरल के अनुसार बुआ मधुबाला उनके परिवार के साथ रहती थी। आधी रात को करीब 3:00 बजे बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसते है। उसके बाद बुआ के कमरे की कुंडी तोड़कर कमरे में दाखिल कर जाते हैं, और उनकी पिटाई करने लगते है, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच जाती है, जिसके बाद घर के रास्ते वहां पहुंचे है, लेकिन बदमाशों के पास तमंचा मौजूद होता है जिसे दिखाकर वह जान से मारने की धमकी देते हैं। इस बाद खुद को अपने कमरे में छिपकर जान बचाई। ललित सोनकर कई बार धमकी दे चुका था।
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 17 मई 2022 को सिंगारनगर इलाके में लेंस कारोबारी सौजन्य सरल पर गोली चला दी थी, इस दौरान गोली कंधे पर लगी थी जिसके चलते उनकी जान बच गई। सौजन्य ने आरोप लगाया था कि ललित सोनकर ने फोन कर उसे सिंगारनगर इलाके में बुलाया था। वहां पहुंचने पर ललित ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है फिलाहल अभी तक किसी की ग्रिफ्तारी नहीं हुई है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।