नमस्कार दोस्तों, आज हम जानने वाले है की आखिरकार क्यों ट्रेंड हो रहा है Uninstall Hotstar? आपकी जानकारी के लिए बता दे की ट्विटर पर शुक्रवार सुबह से#UninstallHotstar हैशटैग ट्रेंड हो रहा है, बड़ी संख्या में यूजर भड़के हुए है। आज सुबह से ही ट्विटर पर ओटीटी ऐप को स्मार्टफोन से हटाकर उसका स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं, और कई लोग अलग-अलग प्रकार से अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है की ‘जो हमारे प्रभु श्रीराम का नहीं! वह मेरे किसी काम का नहीं।’ यह कमेंट पढ़ने के बाद आप भी हैरान हो गए होंगे की आखिरकार हॉटस्टार ऐसा क्या कर दिया ?, जिसके चलते उसे इतना आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो कई बार कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बायकॉट की मांग उठती रही है, और अब Uninstall Hotstar का मुद्दा उठ गया है, तो चलिए विस्तार में जानते है कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में।
Why Uninstall Hotstar is Trending on Twitter?
पहली जानकारी तो यह है कि ऐसा एक वेब सीरीज के कारण ही यह विवाद खड़ा हुआ है, जिसका नाम ‘द एम्पायर’ (The Empire) है, जिसमे ‘बाबर’ (Babur) की कहानी को दिखाया गया है, और इस सीरीज़ को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया है। तो चलिए जानते है की पूरा मामला क्या है ?
ऐक्टिविस्ट विकास पांडे ने लगाई थी शिकायत
‘द एम्पायर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 27 अगस्त 2021 को रिलीज की गई थी, इसमें कुणाल कपूर के साथ डिनो मोरिया और शबाना आजमी भी हैं। इस सीरीज़ में मुग़ल काल के राजा बाबर की कहानी को दिखाया गया है। वही आपको बता दे की इस सीरीज़ को नोबेल के आधार पर बनाया गया है, जिसे ब्रिटिश पति पत्नी ने लिखा है और जाहिर उन्हें भारत के इतिहास के बारे में कुछ जानकारी नई है। अब दिलचस्प बात यह है कि सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और ऐक्टिविस्ट विकास पांडे ने ‘हॉटस्टार’ से इसकी शिकायत की थी, जिसे ओटीटी ऐप के अधिकारियों ने खारिज कर दिया है।
ट्रेलर में कही गई इस बात से भी आपत्ति
द एम्पायर सीरीज़ के ट्रेलर में बाबर का किरदार एक जगह कहता है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी कितनी लड़ती है, क्योंकि अंत में जीत मौत की होती है और वह 14 साल की उम्र से ही मौत से लड़ रहा है।” साथ ही सीरीज़ में यह भी दिखाया गया है कीकैसे बाबर ने भारत में लोधी सम्राज्य पर हमला किया था। वही शिकायतकर्ता का कहना है कि सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है। इसी के बाद यह विवाद खड़ा हुआ है। बाबर को सीरीज़ में एक हीरो के तोर पर दिखाया गया है, लेकिन आप सभी को मालूम है बाबर ने हिन्दू में साथ काफी बर्बरता की थी, और कई हिन्दू मंदिरों को तुड़वा कर मस्जिद ए बनवाई थी। लेकिन ऐसा इस वेब सीरीज़ में नही दिखाया गया। आपकी इस खबर पर क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताए।