Home सुर्खियां Why is #MeAt19 hashtag trending on Twitter? | ट्विटर पर क्यों ट्रेंड...

Why is #MeAt19 hashtag trending on Twitter? | ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा #MeAt19 ये हैशटैग? 

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानने वाले हैं कि ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा #MeAt19 ये हैशटैग?  जैसा कि आप सभी को मालूम है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर इत्यादि पर कुछ ना कुछ ट्रेंड होता रहता है। लेकिन इन दिनों ट्विटर पर एक अलग ट्रेंड चल रहा है जिसमे  #MeAt19  हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस हैशटैग को देखने के बाद काफी लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि यह किस प्रकार का हैशटैग है? तो चलिए जानते है इसका मतलब!

Why is #RIPTwitter Hashtag Trending on Twitter News in Hindi | एलन मस्क को ट्विटर का हत्यारा बताया जा रहा है?

Why is #MeAt19 hashtag trending on Twitter? | What is Twitter Trend of Me At 19 People Sharing Own Old Photos | ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा #MeAt19 ये हैशटैग?

Why is #MeAt19 hashtag trending on Twitter?

आपकी जानकारी के लिए बता दे जितना मुश्किल ये हैशटैग समझने में लग रहा है उतना है नहीं, वह बेहद ही सरल और मजेदार हैशटैग है। इस हैशटैग का इस्तेमाल करके लोग अपना सीक्रेट बता रहे हैं, वह यह बता रहे हैं कि वह 19 साल की उम्र में कैसे दिखते थे और क्या करते थे। आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार इस हैशटैग का इस्तेमाल पहले किसने किया और इस ट्रेंड की शुरुआत कैसे हुई ?

Priyanka Chopra Daughter Shoes Price: प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती के जूतों की कीमत जानकर उड़ जाएगी होश!

ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा #MeAt19 ये हैशटैग?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपनी 19 साल की एक फोटो पोस्ट की और #MeAt19 हैशटैग का इस्तेमाल किया। इस हैशटैग का मतलब है की आप 19 साल की उम्र में कैसे दिखाई देते थे। यूजर इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कैप्शन में यह भी बता रह है की वह तस्वीर कहा की है और उस समय वह क्या किया करते थे। जैसे ही यह ट्रेंड लोगों की समझ में आ गया, इस हैशटैग पर धड़ाधड़ पोस्ट होने लगे। अब बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेंड में शामिल हो गए है और यह एक मशहूर ट्रेंड बन गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की  #MeAt19 हैशटैग पर अब तक लाखो ट्वीट किए जा चुके है, अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते है तो आप अपनी तस्वीर शेयर कर सकते है जब आप 19 वर्ष के थे और  #MeAt19 हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते है। इस ट्रेंड के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here