Home सुर्खियां Why Chandrababu Naidu Arrested: जानिए आंध्र प्रदेश के वो घोटाले का खुलासा,...

Why Chandrababu Naidu Arrested: जानिए आंध्र प्रदेश के वो घोटाले का खुलासा, जिसमें पूर्व सीएम की हुई है गिरफ्तारी

नांदयाल, आंध्र प्रदेश पुलिस की सीआईडी ने शनिवार को पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया। उन पर कौशल विकास घोटाला के आरोप हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि घोटाले की आंध्र प्रदेश सीआईडी के अलावा ईडी भी जांच कर रही है।

Jawan Box Office Collection & Kamai Day 2: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरुख़ ख़ान जवान फिल्म, हिट या फ्लॉप?

Why Chandrababu Naidu Arrested News in Hindi | Know the disclosure of the scam of Andhra Pradesh in which former CM has been arrested | जानिए क्या है आंध्र प्रदेश का वो घोटाला

Why Chandrababu Naidu Arrested

चंद्रबाबू नायडू जब आंध्र प्रदेश के सीएम थे, तब उन्होंने युवाओं के कौशल विकास की योजना बनाई थी, जिसके तहत सरकार युवाओं को प्रशिक्षण देती थी। इसके अंतर्गत, उन्होंने हैदराबाद और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई थी, जिससे उन्होंने उन्हें उद्योगों में रोजगार प्रदान करने का प्रयास किया था। इस योजना के लिए एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी गई थी, और योजना के लिए कुल 3300 करोड़ रुपए का खर्च आवश्यक था, जिसके लिए 6 क्लस्टर बनाए गए थे।

Abu Qasim Shot Dead News: पाकिस्तान के रावलकोट में मोस्ट वांटेड लश्कर आतंकी अबू कासिम की मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई

जानिए आंध्र प्रदेश के वो घोटाले का खुलासा, जिसमें पूर्व सीएम की हुई है गिरफ्तारी

चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने कैबिनेट को यह जानकारी दी कि कौशल विकास के तहत राज्य सरकार सिर्फ 10% यानी 370 करोड़ खर्चेगी, बाकी खर्च निजी कंपनियों का होगा। इसके बाद आरोप लगा कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने 371 करोड़ रुपए को शेल कंपनियों को ट्रांसफर किया और इस ट्रांसफर के सबूत भी नष्ट कर दिए। इस मामले में साल 2021 में आंध्र प्रदेश पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। आंध्र प्रदेश के इस कौशल विकास घोटाले की जांच ईडी भी कर रही है, और ईडी ने आरोपी कंपनी डिजाइनटेक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की 31 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की है, जिसके माध्यम से सरकार का पैसा शेल कंपनियों में भेजे जाने का आरोप है।

ईडी ने इस मामले में सीमेंस कंपनी के पूर्व एमडी सौम्याद्री शेखर बोस, डिजाइनटेक के एमडी विकास विनायक खानवेलकर समेत कई अन्य कंपनियों के कर्ताधर्ताओं पर भी केस दर्ज किया हुआ है। इनके अलावा, इस मामले में एक सीए सुरेश गोयल भी शामिल हैं। अब आंध्र प्रदेश सीआईडी ने चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया है और इसके साथ ही जाहिर किया है कि आने वाले दिनों में बाकी आरोपियों पर भी ऐसी ही कार्रवाई हो सकती है।

Chandrababu Naidu Arrest In Corruption Case

शनिवार सुबह, लगभग 3 बजे, नांदयाल के डीआईजी रघुरामी रेड्डी और सीआईडी अधिकारियों के संगठन में भारी फोर्स पहुंची थी, वहीं पर पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू अपने कारवां में आराम कर रहे थे। इस दौरान, टीडीपी समर्थकों ने पुलिस को कारवां की तरफ बढ़ने से रोका था। नायडू की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी पुलिस को सुबह का इंतजार करने को कहा। सुबह होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद, चंद्रबाबू नायडू को विजयवाड़ा ले जाया गया। पूर्व सीएम को आईपीसी की गैरजमानती धाराओं 120(8), 166, 167, 418, 420, 465, 468, 471, 409, 201, 109 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1988 की अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here