Home सुर्खियां Who Will Be the Next “CEO” of MDH Company? – महाशिया दी...

Who Will Be the Next “CEO” of MDH Company? – महाशिया दी हट्टी (एमडीएच) कंपनी का उत्तराधिकारी कौन बनने वाला है ?

जैसा की आप सभी को मालूम है आज यानि 3 दिसंबर 2020 को एमडीएच मसाला बनाने वाली विश्व की सबसे प्रसिद्ध कंपनी के मालिक धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharampal Gulati) का आज निधन हो गया है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक धर्मपाल गुलाटी जी का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है, मसाला किंग कहे जाने वाले धर्मपाल गुलाटी जी 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, उन्होंने अपनी आखिरी सांस  सुबह 5:38 पर राजधानी दिल्ली के “माता चंदन देवी अस्पताल” में ली। इंटरनेट पर भारी मात्रा में लोक सर्च कर रहे हैं कि आखिरकार MDH Mahashian Di Hatti Private Limited कंपनी का उत्तराधिकारी कौन बनने वाला है ? आपके सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में आगे मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

MDH Owner Mahashay Dharampal Gulati Passes Away Due to Heart Attack: एमडीएच कंपनी के मालिक का निधन

MDH Mahashian Di Hatti Private Limited Company Next Owner (CEO) in Hindi | महाशिया दी हट्टी (एमडीएच) कंपनी अगला का उत्तराधिकारी कौन बनने वाला है ? | MDH New CEO
Who Will Be the Next CEO of MDH Company?

महाशिया दी हट्टी (MDH) मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के दो बेटे थे, जिसमे से एक का निधन 1992 में उनकी मां की मृत्यु के 2 महीने बाद हो गया था, जिसका नाम संजीव गुलाटी (Sanjeev Gulati) था, और उनकी माँ का नाम लीलावती (Lilawati) था, धर्मपाल की शादी इनके साथ 18 वर्ष की आयु में सन 1941 में हुई थी, और उनकी पत्नी का निधन 1992 में हो गया था। धर्मपाल की कुल 6 बेटियां है।

MDH Mahashay Dharampal Gulati Wiki/Bio in Hindi: एक तांगे वाले से मसालों की कंपनी के मालिक बनने तक का सफर

महाशिया दी हट्टी (MDH) कंपनी अगला का उत्तराधिकारी कौन बनेगा ?

अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक धर्मपाल गुलाटी जी के एक बेटे का निधन हो चुका है, और दूसरे बेटे का नाम अभी तक सामने नहीं आया, लेकिन वह मेरी यही जताई जा रही है कि महाशिया दी हट्टी (MDH) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उत्तराधिकारी उनका दूसरा बेटा या फिर उनकी 6 बेटियों में से कोई बन सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार धर्मपाल गुलाटी जी के निधन के बाद MDH Mahashian Di Hatti Private Limited कंपनी का उत्तराधिकारी कौन बनता है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

MDH Owner Mahashay Dharampal Gulati Passes Away Due to Heart Attack: एमडीएच कंपनी के मालिक का निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here