Home सुर्खियां Who is Vaibhav Taneja: भारतीय मूल के वैभव तनेजा ने तिरंगे की...

Who is Vaibhav Taneja: भारतीय मूल के वैभव तनेजा ने तिरंगे की शान बढ़ाई, एलन मस्क की कंपनी Tesla में उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली

भारत वह देश है जिसने अपने आप को विभिन्न रंगों में रंग दिया है। यहाँ, विभिन्न धर्मों और जातियों के लोग प्यार और सदभाव के साथ एक साथ रहते हैं। इस कारणवश, भारत को ‘अनेकता में एकता’ का प्रतीक माना जाता है। यही खासियत भारत को दुनिया में विशेष और अद्वितीय बनाती है। आजकल, भारत उन महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंच गया है जहाँ से अन्य देश उससे सीख रहे हैं। भारतवासी लगातार ऐसे काम कर रहे हैं जिनकी खबरें विदेशों तक पहुंच रही हैं। इस दिशा में, भारतीय मूल के वैभव तनेजा ने भी अपना योगदान दिया है। वैभव तनेजा को इलॉन मस्क की कंपनी Tesla में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। यहाँ तक कि उन्होंने तिरंगे की शान को और भी बढ़ावा दिया है।

Welcome 3 Movie Latest Update: वेलकम 3 फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर नजर आएंगे? कौन करेगा फिल्म को डायरेक्ट?

Vaibhav Taneja

एलन मस्क की कंपनी Tesla में उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय मूल के वैभव तनेजा को टेस्ला के नए मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के रूप में चुना गया है। सोमवार को हमें यह जानकारी आधिकारिक तौर पर घोषित की गई है, 45 वर्षीय तनेजा को अब अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक कार कंपनी में सीएफओ के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह कंपनी के मुख्य लेखा अधिकारी (सीएओ) के कार्यों का भी पालन करेंगे। यह बताया गया है कि जैकरी किर्खोर्न के पद त्यागने के बाद इस जिम्मेदारी को वैभव तनेजा को सौंपी गई है।

Mumbai’s Dadar Station: शराबी ने चलती हुई उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन से महिला को फेंका, आरोपी गिरफ्तार, महिला सुरक्षा पर उठे सवाल

वैभव तनेजा कौन है?

बताते चले की नए सीएफओ के रूप में नियुक्त होने वाले वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) की बात करें तो वे साल 2018 से कॉर्पोरेट नियंत्रक के पद पर और साल 2019 मार्च से टेस्ला के सीएओ के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इससे पहले, तनेजा ने प्राइसवाटर हाउसकूपर्स में भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया है। वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स डिग्री के धारक हैं और टेस्ला में नंबर-2 की पद पर आकर देश का मान बढ़ा दिया है।

FOSSiBOT F102 Rugged Smartphone Review: 300 LED लाइट और 16500mAh बैटरी वाला दमदार फोन जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here