नमस्कार दोस्तों, न्यूयॉर्क से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिकटोक स्टार जेहाने थॉमस की अचानक मृत्यु हो गई है। इस दुखद खबर (TikTok Star Jehane Thomas Death News) के सामने आने के बाद उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा है, आपको बता दें कि उनकी उम्र मात्र 30 वर्ष थी। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह कुछ समय से माइग्रेन की बीमारी से ग्रस्त थी। जेहाने थॉमस मृत्यु की खबर की पुष्टि उनके दोस्त ने सोशल मीडिया पर की है, आपको बता दें कि इनके 72,000 से अधिक फॉलोअर्स मौजूद है। बीते कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में अपने फैंस को बताया था।
TikTok Star Jehane Thomas Death News
टिकटोक स्टार जेहाने थॉमस (TikTok Star Jehane Thomas) ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया था कि उन्हें ऑप्टिक न्यूरिटिस हो गया है।ऑप्टिक न्यूरिटिस में आंख से दिमाग को सूचना भेजने वाली नर्व में सूजन आ जाती है। बताया था कि वह तकरीबन 2 साल से सर दर्द की परेशानी को झेल रही है, पहले उन्हें हल्का सर दर्द हुआ करता था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, ज्यादा तकलीफ होने पर जब उन्होंने जांच कराई तो उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला।
Who Was TikTok Star Jehane Thomas (कौन थी टिकटोक स्टार जेहाने थॉमस)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिकटोक स्टार जेहाने थॉमस के 2 बच्चे है, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि मैं अपनी मां और डैड को धन्यवाद देती हूं क्योंकि वे दोनों बच्चों को संभालने में बहुत मदद करते हैं। बता दे कि जब वह हॉस्पिटल में एडमिट थी तब भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया, इस दौरान भी वह लगातार अपने टिक टॉक पर वीडियो अपलोड कर रही थी। बीते बुधवार को भी उन्होंने अपने टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया था, और लिखा था कि वह अस्पताल के बेड पर हैं और सर्जरी का इंतजार कर रही हैं।
TikTok Star Jehane Thomas Died Reason?
Jehane Thomas ने पोस्ट में लिखा कि उन्हें भयंकर सर दर्द हो रहा है, मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द मेरी सर्जरी हो जाए मुझे इस दर्द से राहत मिले। मेरी स्थिति इस कदर खराब हो चुकी है कि मैं अपना सिर भी ऊपर नहीं उठा पा रही हैं। मैं चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ हूं, व्हीलचेयर के सहारे मुझे इधर-उधर ले जाए जा रहा है। TikTok Star Jehane Thomas Death News सामने आने के बाद उनके फैन सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और शोक व्यक्त कर रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।