Home सुर्खियां Who is Sandhya Devanathan in Hindi | कौन हैं संध्या देवनाथन ...

Who is Sandhya Devanathan in Hindi | कौन हैं संध्या देवनाथन फेसबुक (Meta) ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कौन हैं संध्या देवनाथन (Who is Sandhya Devanathan) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नाम फेसबुक की नई इंडिया हेड का है, जी हां आपको बता दे की फेसबुक के पैरंट कंपनी मेटा ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी सोपि है, बताया जा रहा है कि संध्या ने  अजीत मोहन की जगह  लेने वाली है। जोकि से पहले फेसबुक इंडिया की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, मोहन ने मिटा कंपनी को छोड़कर स्नैप ज्वाइन करने का फैसला लिया, जहां वो एशिया प्रशांत व्यापार के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं।

Who is Sandhya Devanathan in Hindi | Sandhya Devanathan Facebook (Meta) entrusted a big responsibility!, Meta Facebook Sandhya Devanathan India Head Vice President

Who is Sandhya Devanathan in Hindi

संध्या देवनाथन (Who is Sandhya Devanathan)  1 जनवरी 2023 को फेसबुक इंडिया मेटा की जिम्मेदारी संभालने वाली है। वह डैन नियरी को रिपोर्ट करेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डैन एपीएसी रीजन के लिए मेटा के वाइस प्रेसीडेंट हैं।

कौन हैं संध्या देवनाथन फेसबुक (Meta) ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी!

हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिरकार संध्या देवनाथन कौन है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की संध्या देवनाथन साल 2016 में फेसबुक मेटा कंपनी में शामिल हुई थी। संध्या कंपनी की ई-कॉमर्स इनिशिएटिव पर काम करते हुए सिंगापुर और वियतनाम के कारोबार को बढ़ाया। अब संध्या वापस भारत लौट कर फेसबुक मेटा का नेतृत्व करने वाली है, बता दे की वह मेटा में वूमने@एपीएसी की एग्जीक्यूटिच स्पांसर भी हैं। इसी के साथ संध्या पेपर फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड में भी काम करती हैं।

संध्या देवनाथन के लिए बड़ी चुनौती क्या है ?

संध्या में काफी खूबियां है, इसमें से एक गेमिंग है। संध्या देवनाथन को गेमिंग का एस्सपर्ट माना जाता है। उन्होंने APAC रीजन के लिए गेमिंग का नेतृत्व किया है। देवनाथन प्ले फॉरवर्ड के लिए ग्लोबल लीड भी हैं, जो गेमिंग इंडस्ट्री में डायवर्सिटी में सुधार के लिए एक मेटा इनिशिएटिव है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में फेसबुक मैटर कंपनी ने अपने 11,000 एंप्लॉय को ऑफिस वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को हटा दिया है, निवेशिकों ने भी कंपनी के शेयर से पैसा निकालना शुरू कर दिया, यही कारण है कि 20% तक शेयर प्राइस गिर चुका है। ऐसे में संध्या के लिए जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती है। देखना बेहद दिलचस्प होगा कि भारतीय मूल के संध्या फेसबुक मेटा के लिए क्या कुछ करती है? देश दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here