Home सुर्खियां Who is Ruby Asif khan in Hindi | कौन हैं रूबी खान,...

Who is Ruby Asif khan in Hindi | कौन हैं रूबी खान, जिन्होंने धमकियों के बावजूद किया गणेश विसर्जन!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं कौन हैं रूबी खान (Who is Ruby asif khan in Hindi) के बारे में, अलीगढ़ में घर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित करने वाली भारतीय जनता पार्टी की नेता  रूबी आसिफ खान ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा में गणपति बप्पा का विसर्जन किया है। मीडिया से बातचीत रूबी ने कहा कि “मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की, मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं कि ये हिन्दु बन चुकी है।” आगे रूबी कहती है की ” मेरे परिवार को जिंदा जलाने की जान से मारने की धमकी दी जा रही है, घर से बाहर निकलती हु तो मुझ पर तरह तरह की टिप्पणी की जाती है, लेकिन मुझे इन सब से डर नहीं लगता” वह बताती है की मैंने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की थी, यही कारण है की कोई ना कोई पुलिस कर्मचारी मेरे घर के बहार हमेशा मौजूद रहता है।

Muslim Woman Made Ganpati Sit At Home in Aligarh | मौलवी ने फतवा जारी किया, रूबी आसिफ खान ने दिया करारा जवाब देखे वीडियो!

Who is Ruby Asif khan in Hindi, Ruby khan Family, Contact Number, Wiki, Bio, Address More Details in Hindi | कौन हैं रूबी खान, जिन्होंने धमकियों के बावजूद किया गणेश विसर्जन, बोलीं- मुझे फतवों का डर नहीं

Who is Ruby Asif khan in Hindi

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिरकार कौन है रूबी आसिफ खान (Who is Ruby asif khan in Hindi) तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र की एडीए कॉलोनी की निवासी रूबी आसिफ खान बीजेपी महानगर के जयगंज मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं।रूबी ने अपने घर भगवान श्री गणेश की स्थापना की थी, जिसके बाद से वह इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर है, केवल वही नहीं उनके पति आसिफ खान पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

कौन हैं रूबी खान, जिन्होंने धमकियों के बावजूद किया गणेश विसर्जन!

रूबी आसिफ खान अपने घर पर भगवान श्री गणेश की स्थापना की यह मुस्लिम संगठनों को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने न केवल विरोध किया बल्कि रूबी के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया। इस्लामिक मौलवियों ने का कहना है कि वह मुस्लिम नहीं है, लेकिन वही भारतीय जनता पार्टी रूबी के समर्थन में खड़ी दिख रही है। रूबी के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद भाजपा नेता दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

पहले भी हो चुके है हमले !

 मुस्लिम मौलवियों द्वारा रूबी आसिफ खान के खिलाफ फतवे जारी करने के बाद, और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद रूबी आसिफ खान ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी, डीजीपी, एडीजी, डीआईजी, एसएसपी को पत्र भेजा था।

जिसमे उन्होंने कहा था कि वह नमाज भी पड़ती है और वह पूजा-पाठ में करते हैं, इसी संदर्भ में उन्होंने अपने घर पर भगवान गणेश की स्थापना की थी, जिसके बाद से कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी और जिहादी सोच वाले मौलानाओं को बुरा लग गया है, और मेरे खिलाफ मुसलमानों को भड़का रहे हैं, जिसके बाद उनको और उनके परिवार को जान का खतरा है, पहले भी उनपर हमले हो चुके है। इस पुरे विवाद पर आप क्या कुछ कहना चाहेंगे ? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here