Faizal Sddiqui Video Promoting Acid Attacks: आपको बता दें कि टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी आजकल बड़ी चर्चा में दिखाई दे रहे हैं। चर्चा में दिखने के साथ साथ कही ना कही इनके लिए मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। फैजल के खिलाफ खिलाफ ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूटता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला एक वीडियो से जुड़ा हुआ है जिसमें वह लड़कियों पर एसिड अटैक का महिमामंडन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दृश्य को देखने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग भी (NCW) कार्रवाई करने जा रहे हैं।
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि पॉप्युलर टिकटॉकर फैजल के अबतक 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वायरल वीडियो में वह एक लड़की पर पानी फेंकते हुए नजर आ रहे हैं जिसे एसिड बताया जाता है। वीडियो में वह ऐसा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उसने उन्हें दूसरे लड़के के लिए छोड़ दिया ना। अगले सीन में लड़की के चेहरे पर लाल रंग का काफी मेकअप दिखाया गया है जो बताता है कि उसका चेहरा जल गया है।
Acid attack is being proudly promoted on TikTok. What can be more shameful ? This guy Faizal Siddiqui should be arrested immediately. Imagine their mentality when they don’t hesitate to post this nonsense on social media. #BanTikTok pic.twitter.com/CiOFvS71N3
— Punit Agarwal (@Punitspeaks) May 18, 2020
ऐक्शन को तैयार NCW
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग किया और मामले को हाइलाइट करने का कड़ा एक्शन लिया है । इसके बाद शर्मा ने कन्फर्म किया कि वह इस मामले को पुलिस और टिकटॉक इंडिया तक लेकर जाएंगी।
कौन हैं फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui)?
अब सवाल ये उठता है कि फैजल सिद्दीकी आखिरकार है कौन। आपको बता दें की , फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के मेंबर और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के भाई हैं। आपको बता दे कि आमिर तब विवादों में आ गए थे जब उन्होंने एक लंबा-चौड़ा वीडियो बना कर बता दिया कि क्यों यूट्यूब के मुकाबले टिकटॉक ज्यादा बेहतर है। इसके जवाब में यूट्यूबर कैरी मिनाती ने एक वीडियो बना कर आमिर को बुरी तरह रोस्ट कर दिया था। हालांकि, बाद में यूट्यूब से वीडियो को अपने प्लैटफॉर्म से हटा लिया। हमारी इस खबर को पढ़ने के लिए धन्यवाद।