Home सुर्खियां What is WhatsApp Green Tick Apply Step By Step: क्या है व्हाट्सऐप...

What is WhatsApp Green Tick Apply Step By Step: क्या है व्हाट्सऐप को वेरीफाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका?

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में इस बात को झूठ लाया नहीं जा सकता है कि वेरीफाइड टिक लेने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है। अब तक आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर तो लोगों के पास आपने ब्लू टिक देखे ही होंगे, लेकिन क्या आपको मालूम है? व्हाट्सऐप से भी वेरिफिकेशन टिक लिया जा सकता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह वेरीफाई टिक ब्लू की जगह हरे रंग का होता है। आज हम इस लेख में आपको बताने वाले है कि कैसे आप इस बैज के लिए स्टेप-बाय-स्टेप अप्लाई कर सकते हैं और हमने यहां जो प्रोसेस बताया है। नीचे दी गई जानकारी को अगर आप सही तरीके से फॉलो करते हैं तो काफी संभावना है आपको वेरीफाई टिक (WhatsApp Green Tick) मिल जाएगा।

WhatsApp Channels Feature Explained in Hindi: कैसे फॉलो करें अपने पसंदीदा व्हाट्सएप चैनल? कैसे बनाएं खुद का व्हाट्सएप चैनल?

How To Apply WhatsApp Green Tick Step By Step in Hindi | What is WhatsApp Verify Tick | क्या है व्हाट्सऐप ग्रीन टिक | क्या है व्हाट्सऐप को वेरीफाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका?

What is WhatsApp Green Tick | क्या है व्हाट्सऐप ग्रीन टिक

व्हाट्सऐप पर वेरिफिकेशन बैज (WhatsApp Green Tick), जिसे हरे टिक के रूप में जाना जाता है, जो की बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस बैज के मिलने के बाद, किसी व्यक्ति या ब्रांड की मान्यता बढ़ जाती है और इसके बाद आप अपने ब्रांड को लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इससे आपकी ऑथॉरिटी भी बढ़ती है।

WhatsApp New UPdate Details in Hindi: व्हाट्सएप ने लांच किया नया फीचर, ग्रुप में कर सकेंगे वॉइस चैट!

क्या है व्हाट्सऐप को वेरीफाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका?

इसके लिए, आपको बिजनेस अकाउंट के माध्यम से WhatsApp Business API में साइन अप करना होगा। इसके बाद, आपको कुछ ही समय में एपीआई एक्सेस मिलेगा। इसके बाद, आप अगले स्टेप पर जा सकेंगे। इसके बाद, आपको मेटा बिजनेस मैनेजर में एक मोबाइल नंबर और पता दर्ज करना होगा, अगर आप व्हाट्सऐप पर वेरिफिकेशन बैज प्राप्त करना चाहते हैं। इसके बाद, उस नंबर से 1000 लोगों को बिजनेस संबंधित मैसेज भेजने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन करने से पहले आपको टू-स्टेप-वेरिफिकेशन भी चालू कर लेना चाहिए।

How To Apply WhatsApp Green Tick Step By Step in Hindi

स्टेप-1: मेटा बिजनेस मैनेजर की “Settings” में जाने और Business Settings पर क्लिक करें। फिर, व्हाट्सऐप अकाउंट और व्हाट्सऐप मैनेजर में जाएं।

स्टेप-2: इस स्टेप में, आपको फोन नंबर को सिलेक्ट करना है।

स्टेप-3: अकाउंट की डिटेल ढूंढने के बाद, आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही, आप नेक्स्ट स्टेप में जाएंगे।

स्टेप-4: यहां, आपसे आपके व्यवसाय से संबंधित कुछ जानकारी की मांग की जाएगी। इन जानकारियों को भरें और Submit Request बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-5: जब आप इस प्रक्रिया को पूरा कर लें, तो आपके सामने रिव्यू का ऑप्शन आएगा, जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन की प्रगति को ट्रैक कर सकेंगे।

अगर आपका आवेदन सही है, तो वेरिफिकेशन होने में 2 से 4 दिन का समय लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here