नमस्कार दोस्तों, मिल रही ताजा सुचना के मुताबिक एक बड़ा सौर ज्वाला (Solar Storm Alert) सूर्य से निकलकर पृथ्वी की और बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। राष्टीय और वायुमण्डलीय प्रशासन (NOAA) ने संभावना जताई है की आज यानि 19 जुलाई को सौर तूफान टकरा सकता है जिससे रेडियो जीपीएस सेटेलाइट सहित हवाई यात्रा प्रभावित हो सकता है। यह काफी खतरनाक हो सकता है।
What is Solar Storm Alert in Hindi
अंतरिक्ष मौसम विशेषज्ञ के अनुसार एक विशाल और तीव्र तूफान सीधे पृत्वी की ओर बढ़ रहा है और सम्भावना जताई जा रही है यह तूफान आज यानि 19 जुलाई को धरती से टकरा सकता है। जिसकी वजह से रेडियो, जीपीएस सर्विस जैसी आदि सेटेलाइट सर्विस प्रभावित हो सकता है। सोशल मीडिया पर स्पेस वेदर वुमन के नाम से जाने वाले मशहूर डॉ तमिथा स्कोवा ने 16 जुलाई को एक ट्ववीट शेयर करते हुए चेतावनी दिया था की सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है। उन्होंने आज के दिन सौर तूफान के टकराने की उम्मीद जताई है।
14 जुलाई को सूर्य की सतह से फूटा था फ्लेयर
राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा की यह सोलर फ्लेयर 14 जुलाई को सूर्य की सतह से फूटा था और जीके बाद वह तीव्र गति के साथ पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है। आपको बता दे इस महीने की शुरुआत में भी एक भू-चुंबकीय तूफान पृथ्वी की सतह से टकराया था। जिसकी वजह से कनाडा के ऊपर चमकीला अरोरा यानि तेज रोशनी का पुंज बन गया था।
आज ब्लैकआउट होने है सम्भावना
नासा की तरफ से आज सुबह बताया गया की आज ब्लैकआउट हो सकता है। जिसकी वजह से रेडिओ तरंग प्रभावित हो सकते है। इस साल मार्च में पृथ्वी के कई इलाकों में भू चुम्बकीय तूफान आ चुके है हालांकि इन तुफानो से से कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आशंका है की भविष्य में शक्तिशाली तूफान आ सकते है, जिसे नुकसान भी हो सकता है।
सोलर तूफान के टकराने से होगा नुकसान | Damage Caused By Solar Storm
आपको बता दे इस सोलर फ्लेयर से इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन निकलती है और बहुत गर्मी भी बढ़ जाती है। लेकिन माना जा रहा है इससे धरती पर गर्मी बढ़ेगी, लेकिन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन धरती के मैग्नेटिक फिल्ड को प्रभवित कर सकता है। जिसकी वजह से सिग्नल बंद हो सकता है। इससे पृथ्वी के मैग्नेटिक क्षेत्र से सीधे हिट करने में परेशानी होगी।