नमस्कार दोस्तों, पश्चिम बंगाल से एक बेहद ही अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, यह मामला पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार का बताया जा रहा है, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की इसमें अजीब क्या है तो आपको बता दे की दरअसल, छत्रा मॉल में चॉकलेट चोरी करते हुए पकड़ी गई थी, जिसके बाद छात्रा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है, जिसके कारण लड़की डिप्रेशन में आ जाती हैं और फिर आत्महत्या कर लेती है। तो चलिए पूरा मामला विस्तार में जानते हैं।
West Bengal College Student Suicide in Alipurduar News in Hindi
मृतक छात्रा के परिजनों के मुताबिक, 29 सितंबर 2022 को जयगांव के सुभाशपल्ली की रहने वाली पूजा घोष छोटी बहन के साथ शॉपिंग करने के लिए पश्चिम बंगाल के एक मॉल में गई थी। जहां उसने चोरी छुपे एक चॉकलेट चुरा कर उसे खा लिया था, लेकिन मॉल के कर्मचारी ने छात्रों को यह करते हुए देख लिया था, और फिर उसे पकड़ लिया था।
मॉल में चॉकलेट चुराती पकड़ी गई कॉलेज की छात्रा, फोटो हुई वायरल तो लगा ली फांसी
पकड़े जाने के बाद पूजा नाम की छात्रा ने चोरी की बात स्वीकार कर ली और चॉकलेट के पैसे दे दिए थे। लेकिन इसके बावजूद मॉल के कर्मचारियों ने छात्रा की फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते-देखते वायरल हो गया जिसके बाद पूजा को बहुत दुख पहुंचा, जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गई। आखिरकार छात्रा ने रविवार को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों और गांव वालों की मांग
इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई, पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा की मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों और गांव वालों ने मॉल और पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस से मॉल और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। परिजनों का कहना है कि जिस किसी ने छात्रा की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल की है उस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।