Home सुर्खियां Water Leakage in Delhi Electric Bus During First Monsoon Rains News in...

Water Leakage in Delhi Electric Bus During First Monsoon Rains News in Hindi | केजरीवाल की EV Bus हुई फ़ैल, देखे वीडियो

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है राजधानी दिल्ली में कई अलग-अलग इलाकों में वर्षा हुई है, और दिल्ली के लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में गर्मी का सितम लोगों पर बरस रहा था, दिल्लीवासी गर्मी से बहुत परेशान थे लेकिन अब उन्हें राहत मिल चुकी है, लेकिन इसी के साथ दिल्ली से कुछ निराशाजनक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। जैसा की आप सभी को मालूम है राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) की सेवा शुरू की थी, जिसका उद्देश्य दिल्ली में प्रदूषण का कम करना था, इन वाहनों को कुछ ही समय हुआ है, और अब जो तस्वीरें सामने आइ है वह बेहद निराशाजनक है।

Water Leakage in Delhi Electric Bus During First Monsoon Rains News in Hindi, Water Leakage in EV Bus Delhi, अरविंद केजरीवाल की EV Bus हुई फ़ैल, देखे वीडियो
Water Leakage in EV Bus

Water Leakage in Delhi Electric Bus During First Monsoon Rains News in Hindi

आप की जानकारी ले बता दे कि राजधानी दिल्ली में चल रही लैट्रिंग बस (Electric Bus) मानसून की पहली बारिश में Fail हो गई है, आसाम क्यों कह रहे हैं? आपको बता दें कि तस्वीरें सामने आई है जिसमे देखा जा सकता है की इलेक्ट्रिक बस की छत से बारिश के कारण बारिश का पानी टपक रहा है, केवल के एक जगह से नहीं बल्कि कई जगह से और बस में सवार यात्रियों को दिक्कत हो रही है, नीचे वीडियो दी गई है जिसमे आप उस दृश्य को देख सकते है।

केजरीवाल की EV Bus हुई फ़ैल, देखे वीडियो

 

सवालिया खड़ा होता है कि इस लापरवाही के पीछे किसका हाथ है? राजधानी दिल्ली में चल रही लैट्रिंग बस (Electric Bus) अभी से यह हाल है तो आने वाले दिनों में इनका क्या होने वाला है, आप खुद अनुमान लगा सकते है, अभी तो मॉनसून की केवल शुरुआत हुई है तब ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, आने वाले दिनों में दिल्ली में भारी बारिश होने वाली है तब इन इलेक्ट्रिक बस का क्या हाल होगा आप खुद अनुमान लगा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा 24 मई 2022 को लगभग 150 ई-बसें  सड़कों पर उतारा गया था। शुरुआती 3 दिनों में फ्री यात्रा की सेवा दी गई थी। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here