नमस्कार दोस्तों, कानपुर में हार्ट अटैक से मरने वाले मामलो में कमी आने का नाम नहीं रहे है, एक के बाद एक लगातार हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के कारण कई लोगो की जान अब तक जा चुकी है, अब ताज़ा मामला कानपूर से सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डांस के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से एक और युवक की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश कानपुर में हरदौली निवासी अभय सचान जिसकी उम्र 32 वर्ष थी, मंगलवार को हरदौली गांव से मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शादी में गए थे। जब बरात लड़की के घर के बाहर पहुंचे इसी दौरान डांस करने के दौरान लड़के को हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर पड़ा।
Watch Video: Youth Died Due To Heart Attack During Dancing in Kanpur
इसके तुरंत बाद युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक इस कदर मृत्यु होने के कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आपको बता दे की अभय सचान की शादी घाटमपुर नौरंगा में 2011 में हुई थी, पत्नी का नाम अंशिका सचान है। एक बेटा है जिसका नाम अव्यान है और उसकी उम्र 4 वर्ष है। वहीं रीवा के मेडिकल कॉलेज में बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि हार्ट अटैक के कारण युवक की मृत्यु हुई है, अचानक हृदय की गति रुकने के कारण हार्ट अटैक आया और मृत्यु हो गई।
18 Jan 2023 : 🇮🇳 : On Camera, Abhay Sachan(32) dancing at Wedding collapses and Dies due to 🫀arrest💉…
He is a resident of Uttar Pradesh's Kanpur districts, had come to Rewa for the wedding.#heartattack2023 #heartattack #cardiacarrest pic.twitter.com/FQFeZA3ZNa
— Anand Panna (@AnandPanna1) January 18, 2023
डांस करते समय हार्ट अटैक से अचानक 32 साल के युवक की मौत?
आपको बता दे की मृतक युवक का भाई डॉक्टर है, जिसका नाम अजित है। अजीत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे अपने निजी कार स्कॉर्पियो से कॉलेज के स्टाफ के साथ बरात गए थे। अभय सचान तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। अभय विमला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर थे। वहीं पत्नी अंशिका सचान मैनेजमेंट देख रही हैं। बुधवार देर रात अभय के मर्त शव को पोस्टमार्टम के बाद कानपुर लाया गया, उसके अगले दिन गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे विमला आयुर्वेदिक मेडिकल कैंपस में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।