नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली से एक बेहतरीन चौंकाने वाला वीडियो सामने आया, जो आप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दी की यह वीडियो राजधानी दिल्ली में रोडरेज का है। दिल्ली की सड़क पर एक बाइक ग्रुप की स्कॉर्पियो कार वाले से कहासुनी हो गई, जिसके बाद स्कॉर्पियो कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन की है, इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो पीछे सवार बाइक चालक के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है।
Watch Video SUV Driver Hits Biker on Delhi Road
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कार्पियो कार चालक ने बाइक सवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की पहचान कर ली है। दिल्ली पुलिस ने बाइक सवार से लिखित शिकायत देने को कहा है।फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में स्कॉर्पियो कार चाक पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
#WATCH | A man hit a biker with his four-wheeler following a heated verbal exchange with the biker group, near Arjan Garh metro station in Delhi. (05.06)
Police say they've taken cognisance of the matter & investigation is on.
(Note: Abusive language)
(Source: Biker's friend) pic.twitter.com/ZHXdGil95z
— ANI (@ANI) June 6, 2022
SUV Driver Hits Biker Video Viral oN Social Media
स्कार्पियो कार द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो की एक मिनट 14 सेकेंड का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किया है वीडियो रविवार को फिल्माया गया था। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है की स्कॉर्पियो सवार की पहले बाइकर्स से बहस हो जाती है, बाद में स्कॉर्पियो सवार युवक बाइकर्स को धमकाता है। बाईकर्स का ग्रुप अपनी रफ्तार कम कर लेता है। इसी बीच एक बाइकर अपनी बाइक स्कॉर्पियो से आगे निकालता है, तभी स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति फुल स्पीड में गाड़ी भगाता है और एक बाइकर को पीछे से टक्कर मारकर वहां से भाग जाता है।
पीड़ित बाइक सवार ने क्या बताया ?
स्कॉर्पियो कार द्वारा जिस बाइक सवार को टक्कर मारी गई थी, उसका नाम श्रेयांश है, न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वो अपने 8 से 10 साथी बाइकर के साथ रविवार सुबह दिल्ली से गुरुग्राम गए थे। जिस दौरान वापस लौट रहे थे, उस समय दिल्ली के अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से एक शख्स स्कार्पियो से हमारे बाइकर्स के बीच आया और उसने रैश ड्राइविंग शुरू कर दी, इसी दौरान स्कार्पियो कार चालक ने हमारे एक साथी के साथ बेहस-बाज़ी की, और गाली गलौज करते हुए धमकियां देने लगा।
यहां सब कुछ खत्म सा हो चुका था हमारे ग्रुप ने कार चालक को धीरे चलाने के लिए कहा, और हमारे ग्रुप में भी अपनी बाइक की स्पीड भी कम कर ली, लेकिन अचानक पीछे से आकर वो हमे ओवरटेक करने लगा और हमारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जैसा की आप वीडियो में भी देख सकते हैं। अब यह देखना होगा की आगे इस मामले क्या कुछ होता है ? देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।