नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है। बता दे की पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बुधवार की सुबह तकरीबन 7:45 पर अचानक एक सड़क धंस गई (Road Caved in Janakpuri Area of Delhi), जानकारी में सामने आया कि यह इलाका एक पॉश इलाका है, जहां रोजाना हजारों संख्या में वाहन गुजरते हैं। गनीमत यह रही कि जिस दौरान यह हादसा उस दौरान वहां पर कोई भी वाहन मौजूद नहीं था, अगर ऐसा हो जाता तो काफी नुकसान हो सकता था और किसी की जान भी जा सकती थी।
Road Caved in Janakpuri Area of Delhi
आशिकी सूचना मिलने के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची चुकी है। गड्ढे के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है और रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। जिस जगह यह सड़क धंसी उसके आसपास पब्लिक पार्क और स्कूल भी है, जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय बच्चों के स्कूल का जाने का समय था, जिसके कारण बच्चों को काफी तकलीफ हुई उठानी पड़ी।
दिल्ली के पॉश इलाके में जब अचानक धंस गई सड़क, बन गया कई फुट गहरा गड्ढा!
पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सड़क धंसने का वीडियो भी सामने आया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क धंसने के कारण कई फुट गहरा बड़ा गड्ढा बन गया है। अगर इस गड्ढे में कोई वाहन जा गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जैसे कि आप सभी को मालूम है राजधानी दिल्ली में सड़क धंसने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी साउथ दिल्ली के आरके पुरम इलाके में इसी तरह सड़क धंस गई थी। सड़क धंसने के कारण कई फुट गहरा गड्ढा हो गया था। उस सड़क पर खड़ी दो बाइक और एक कुत्ता अचानक सड़क धंसने से बने गड्ढे में चले गए थे। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है, जो सीधे-सीधे प्रशासन की लापरवाही और केजरीवाल सरकार पर सवाल उठती है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।