नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश से एक चोरी का ऐसा मामला सामने आया जिसमें सभी को हैरान कर के रख दिया है, चोरी करने की कई वीडियो देखी होगी, लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद आप समझ नहीं पाएंगे की इस पर क्या प्रतिक्रिया दें? जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक जैन मंदिर में चोरी करने से पहले चोर ने हाथ जोड़कर भगवान से आशीर्वाद मांगा और फिर 6 अष्टधातु की मूर्तियां और दान पात्र का ताला तोड़कर लगभग दो लाख रुपये चुराकर ले गया। मंदिर में चोरी का यह अजीबोगरीब घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
Watch Video of Theft in Gwalior Jain Temple MP News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिले के परिहार थाना इलाके में स्थित पनिहार गांव में प्रसिद्ध जैन मंदिर है। बीती रात को चोरों ने इस मंदिर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने जैन मंदिर से 6 अष्ट धातु की मूर्तियां और दान पत्र का ताला तोड़कर चढ़ावे के लगभग 2 लाख रुपये और कीमती सामान चुरा लिए और फिर वहा से रफू चक्कर हो गए। बता दे की चोरों ने इस पूरी वारदात को 10 मिनट में अंजाम दिया, जिसमे उन्होंने मंदिर से चढ़ावे के पैसे और कीमती चीजों को चुरा लिया।
#WATCH MP के ग्वालियर से एक जैन मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर में चोरी करने से पहले चोर ने हाथ जोड़कर भगवान से आशीर्वाद मांगा और फिर 6 अष्टधातु की मूर्तियां और दान पात्र का ताला तोड़कर लगभग दो लाख रुपये चुराकर ले गया। pic.twitter.com/RlPav132Aw
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 3, 2022
मंदिर में चोरी करने से पहले भगवान से लिया आशीर्वाद, लूटा मंदिर का सारा सामान!
मामले का खुलासा कैसे हुआ ? जब आज सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर के कपाट खोल कर पूजा अर्चना करने पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि मंदिर में रखी दान पेटी का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पाया कि मंदिर में रखी मूर्तियां भी मौजूद नहीं है। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो सामने आया कि एक व्यक्ति मंदिर में आता है और पहले भगवान के सामने हाथ जोड़ता है और उनसे आशीर्वाद लेता है, और फिर इस चोरी की वारदात को अंजाम देता है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि चोर किस तरह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है।
CCTV Footage Video of Theft in Jain Temple
मंदिर प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना दी परिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया, मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज वीडियो के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और चोरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेकिन जिस तरह चोर इस वारदात को अंजाम दिया है उसे देख कर हर कोई हैरान है की कैसे चोर ने चोरी करने से पहले भगवान के सामने हाथ जोड़े और भगवान से आशीर्वाद लेने के बाद मंदिर में चोरी की, यही कारण है की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल रहा है। इस चोरी की घटना के बारे में आपकी क्या राय है। ऐसी ही वायरल वीडियो देखने के लिए हमारे साथ बने रहे।