नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर डीटीसी बस एक्सीडेंट (DTC Bus Accident in Rohini Delhi) की घटना सामने आई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की नई दिल्ली के रोहिणी इलाके में डीटीसी बस बेकाबू हो गई। डीटीसी बस ड्राइवर ने कार सहित दर्जन भर दो पहिया वाहनों को कुचल दिया और एक ई रिक्शा को भी टक्कर मारी है। इस हादसे में कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अभी जो ज्यादा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जबकि एक युवक की मृत्यु हो गई है, यह पूरी घटना वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
DTC Bus Accident in Rohini Delhi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजधानी दिल्ली में यह डीटीसी बस हादसा दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर हुआ है। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया है। उसमें नजर आ रहा है कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस ( DL 51 GD 8942) के ड्राइवर का बस से संतुलन खो देता है और फुट पार्क के नजदीक खड़े वाहनों पर चढ़ा देता है। बता दे की दो पहिया वाहनों के टक्कर मारने से पहले बस ने अनियंत्रित बस ने आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
Watch Rohini DTC Bus Accident Video
दिल्ली के रोहिणी में सड़क हादसा
DTC बस की चपेट में आने से एक की मौत
हादसे में घायल एक अन्य का इलाज जारी
बस चालक ने बस से नियंत्रण खोकर एक कार, कई बाइक में टक्कर मारी
बस ड्राइवर को हिरासत में लिया गया।#BusAccident #RohiniBusAccident #Delhi #DTCBus #DTCBusAccident@dtptraffic pic.twitter.com/wry1UeMdoV— हिंद उवाच (@TheHindUVAACH) November 4, 2023
डीटीसी बस में दर्जनों गाड़ियों को कुचला, एक युवक की मौत, कई घायल
डीटीसी बस टकराने के बाद कर गोल घूम गई और दो पहिया वाहनो और ई रिक्शा में जा टकराई। ई रिक्शा पलट गया और रिक्शा में बैठे यात्री रिक्शा के नीचे दब गए। बाइक सवार भी इन वाहनों में फंस गए। एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
Delhi transport corporation bus lose its control in Rohini area.. Ramped vehicles badly
.
.#DelhiNCR #rohini #dtc #accident #India pic.twitter.com/afdCOnlf5n— Meerut Media (@meerutmedia) November 4, 2023
Delhi DTC Bus Accident News
डीटीसी बस एक्सीडेंट (DTC Bus Accident in Rohini Delhi) वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि टक्कर के हुई जोरदार आवाज के बाद वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं। बस को अपनी और आते देख सब घबरा जाते हैं, और सभी अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगते हैं। आसपास खड़े लोग बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले दिल्ली के सराय रोहिल्ला पर बस हादसा हुआ था। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।