नमस्कार दोस्तों, एक बड़ी खबर बिहार से आ रही है, इन दिनों बिहार काफी चर्चाओं में है, एक बाद एक बुरी खबरे राज्य से सामने आ रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के लिए इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जब से उन्होंने पलटी मारी है तब से कोई न कोई मुद्दा उन्हें सवालों सेे घेर ले रहा है और नीतीश सवालों के कटघड़े में फंसते जा रहे हैं और इस बार नीतीश कुमार पर आरोप लगे हैं। लाखों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के, उनके साथ खिलवाड़ करने की, उनके साथ मजाक करने और यह कैसे? वो हम आपको आगे बताते हैं।
Bihar Breaking News in Hindi | बिहार सरकार ने सुअरों को मारने का आदेश को दिया? जारी किया अलर्ट!
Vishnupad Temple Controversy Gaya Bihar News in Hindi
सीएम नीतीश कुमार गया के विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) में पूजा अर्चना करने पहुंचे। लेकिन इस दौरान वो अपने साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मसूरी को अपने साथ ले गए। अब आप सोच रहे होंगे इसमें? कैसे और अपमान कैसे? तो यहाँ इस खबर को देखने वाले जिन लोगों को ये नहीं पता उनको हम बता दें कि विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के मुख्यद्वार पर और अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है, यानी हिंदू धर्म को छोड़कर कोई भी दूसरे धर्म के लोग उस मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। उनका प्रवेश यहाँ वर्जित है।
जिस मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, उसकी गर्भगृह में मुस्लिम मंत्री के साथ घुसे CM नीतीश: हिंदू भड़के, गंगाजल से धुला परिसर#Bihar #Vishnupadtemple #CMNitishKumar pic.twitter.com/boa9cljn1z
— आलोक भरद्वाज (राष्ट्र भक्त) कट्टर हिन्दू (@AlokBha44725212) August 23, 2022
गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश को लेकर विवाद, अहिंदू प्रवेश वर्जित!
लेकिन नीतीश कुमार अपने साथ मुस्लिम लेकर के चले गए, तो बवाल मचना लाज़मी था और ठीक वही हुआ भी। गया के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मसूरी (Mohammad Israil Mansuri) के गर्वगृह में जाने पर बवाल मच गया। मंदिर के मुख्यद्वार पर और अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके बाद मोहम्मद इसराइल के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया और पूजा अर्चना की, और अब उसको लेकर के सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल ने गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा कि उस वक्त हमें इसकी जानकारी नहीं। उन्होंने सीधे सीधे नीतीश कुमार पर ये सब कुछ जान बूझकर करने का आरोप लगाया है।
Bihar: In Gaya’s Vishnupad Temple where non-Hindus are prohibited, CM @NitishKumar took IT Minister #IsrailMansuri along with him in the sanctum sanctorum of the temple.
Vishnupad Temple is an ancient temple dedicated to #BhagwanVishnu located on the banks of the Phalgu river. pic.twitter.com/0biMmgP1Br
— Organiser Weekly (@eOrganiser) August 22, 2022
मंत्री को बर्खास्त करने की मांग उठी
अब लोगों ने सीधे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंह के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग उठाई है। इस मामले को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने सीएम को निशाने पर लिया। बीजेपी की तरफ से इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया आई है और वैसे भी जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से बीजेपी इस ताक में रहती है कि कोई मुद्दा उन्हें मिले और वो नीतीश कुमार पर हमला बोले। इसी बीच विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी पहुंचे। इसको लेकर बीजेपी ने नीतीश पर सवालों की बौछार कर दी। साथ ही साथ सब नीतीश और उनके मंत्री साहिल मंसूरी के ऊपर ऐसा करके मंदिर को अपमानित करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं ऐसा करने वाले मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी विष्णुपद मंदिर में दर्शन करने को का सौभाग्य बता रहे।
विष्णुपद मंदिर के पुजारी ने क्या कुछ कहा ?
लेकिन विष्णुपद मंदिर में मुस्लिमों की एंट्री से एक बार फिर नीतीश सरकार मुस्किलो से घिर गई है। सोशल मीडिया पर इस बात की आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। इसके साथ ही मंदिर के पुजारी नीतीश कुमार से सीधे सीधे उनके मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।