नमस्कार दोस्तों, पश्चिम बंगाल से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना हुई, जिसने कुछ समय के लिए सबके सांसे रोक दी थी, इस घटना से ट्रेन में सवार करने वाले सभी यात्रियों को सीख लेनी चाहिए। 40 साल का शख्स शिवशंकर धीमी गति से चलती वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करता है, लेकिन इसी दौरान युवक का पांव फिसल जाता है और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस जाता है, हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड धीमी होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया, नहीं तो युवक की जान जा सकती थी।
Vande Bharat Express Train Man Accident Viral Video
पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन युवक एक्सीडेंट वायरल वीडियो (Vande Bharat Express Train Man Accident Viral Video) में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे युवक ट्रैन में चढ़ने का प्रयास करता है और पांव फिसलने के बाद ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फस जाता है। आसपास खड़े लोग युवक को किसी तरह बचाते हैं, यह पूरी घटना वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस हादसे के कारण ट्रैन को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा। रेलवे अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में युवक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और युवक पूरी तरह से सुरक्षित है।
वंदे भारत ट्रेन में सेल्फी लेने पहुंचा युवक, फिर 200KM तक फ्री में किया सफर?
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से एक ऐसी घटना सामने आई थी जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था, इस घटना पर कई MEME भी बने थे। दरअसल एक युवक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सेल्फी लेने के लिए चढ़ा था, लेकिन अचानक ट्रेन के दरवाजे बंद हो गए और वह ट्रेन के अंदर ही फस गया। इसके बाद उसे ट्रेन में 200 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ा। आखिर में युवक को विशाखा पटना उतरना पड़ा। इन दोनों घटना के बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बातये। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।