नमस्कार दोस्तों, एक बुरी खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को एक्सीडेंट (Vande Bharat Express Train Accident) हो गया है। अभी जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक यह हादसा 11.15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर के बीच रेलवे लाइन पर हुआ है, वंदे भारत एक्सप्रेस का यह एक्सीडेंट भैंसों के झुंड से टकराने से हुआ है, जिसके कारण ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है अभी सुरक्षित है। पश्चिम रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंति ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है।
Vande Bharat Express Train Accident News Video & Photos
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर 2022 को वंदे भारत एक्सप्रेस इस ट्रैन को हरी झंडी दिखाई थी, तस्वीरें सामने आई थी जिसमे देखने को मिला था की मोदी जी ने गांधीनगर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नौ से दोपहर दो बजे रवाना हुई थी और शाम साढ़े सात बजे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की नई ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ सेमी हाईस्पीड ट्रेन ने अहमदाबाद से मुंबई के बीच का 492 किलोमीटर का सफर साढ़े पांच घंटे में तय किया था।
Vande Bharat Express running b/w Mumbai Central to Gurajat's Gandhinagar met with an accident after a herd of buffaloes came on the railway line at around 11.15am b/w Vatva station to Maninagar. The accident damaged the front part of the engine: Western Railway Sr PRO, JK Jayant pic.twitter.com/OLOMgEv10G
— ANI (@ANI) October 6, 2022
मुंबई-गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ एक्सीडेंट, देखे तस्वीर !
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन एक्सीडेंट (Vande Bharat Express Train Accident) की कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे देख सकता है की हादसा बेहद खतरनाक था ट्रैन के आगे का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, और खून-खून लगा हुआ है। गनीमत यह रही कि ट्रेन पटरी से नीचे नहीं उत्तरी नहीं यह बेहद खतरनाक हादसा हो सकता था और कई लोगो की जान जा सकती थी।
Vande Bharat Express suffers damages after cattle run over between Vaitarna And Maninagar. #VandeBharat #VandeBharatTrain #VandeBharatExpress pic.twitter.com/2M0mbJm01m
— Mid Day (@mid_day) October 6, 2022
हादसों को सरकार कैसे रोकती है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सीरीज़ में यह तीसरी सीरीज़ है पहली सीरीज की ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू की गई थी, जबकि दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी, कटरा के बीच शुरू की गई थी। लेकिन इस हादसे के सामने आने के बाद रेल विभाग की चिंता बढ़ गई है, अब यह देखना होगा की इस प्रकार के हादसों को सरकार कैसे रोकती है? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।