Home सुर्खियां Vallabhbhai Vaghasia Death in A Car Accident News: गुजरात के पूर्व कृषि...

Vallabhbhai Vaghasia Death in A Car Accident News: गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया की कार हादसे में मृत्यु, बुलडोजर से टकराई कार!

नमस्कार दोस्तों, गुजरात की राजनीति से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया की कार हादसे में मृत्यु (Vallabhbhai Vaghasia Death in a car accident) हो गई। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक वल्लभभाई वाघासिया की कार अमरेली जिले में सावरकुंडला कस्बे के पास एक बुलडोजर से टकरा गई, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। गुजरात पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया के साथ साझा की।

Greater Noida Student Murder: ग्रेटर नोएडा में युवक ने छात्रा को मारी गोली, हत्या के बाद किया सुसाइड!

Vallabhbhai Vaghasia Death in A Car Accident News in Hindi | Who Was Gujarat's former agriculture minister Vallabhbhai Vaghasia died in a car accident UPdate

Vallabhbhai Vaghasia Death in A Car Accident News

वांडा थाने के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया की दुर्घटनाग्रस्त बृहस्पतिवार रात को हुई थी। जानकारी के लिए बता दे की सावरकुंडला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक 69 वर्षीय वाघासिया ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सरकार के पहले कार्यकाल में कृषि एवं शहरी आवास मंत्री के रूप में कार्य किया था। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वाघासिया किसी गांव से सावरकुंडला लौट रहे थे, इसी दौरान रात के तकरीबन 8:30 बजे वांडा गांव के नज़दीक यह दुखद हादसा हो गया, जिसमे उनकी मृत्यु हो गई। Vallabhbhai Vaghasia car accident में साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया की कार हादसे में मृत्यु, बुलडोजर से टकराई कार!

पुलिस ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया हादसे के दौरान ड्राइविंग कर रहे थे, उनकी कार सीधे बुलडोजर से जा टकराई जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।  Vallabhbhai Vaghasia car accident के तुरंत बाद उनके परिजन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में हॉस्पिटल के बाहर एकत्रित हो गए।

अंतिम संस्कार कब किया जाएगा?

सावरकुंडला से मौजूदा विधायक एवं  भारतीय जनता पार्टी के नेता महेश कसवाला ने कहा, ‘‘सावरकुंडला सीट से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री वी वी वाघासिया का सड़क हादसे में निधन हो गया। एक कुशल संगठक, एक जननेता और अमरेली की जनता की सेवा करने वाले नेता अब हमारे बीच नहीं रहे। हम दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।’ पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। डेड बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए डेड बॉडी को सौंप दिया जाएगा।

Lenter of Under Construction Building Fell in Rajasthan: भरतपुर जिले में निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से 1 मजदुर की मोत, 9 घ्याल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here