Home सुर्खियां Uttarakhand Tunnel Collapse News Update: उत्तराखंड में 40 मजदूर सुरंग में फंसे,...

Uttarakhand Tunnel Collapse News Update: उत्तराखंड में 40 मजदूर सुरंग में फंसे, उन्हें बचाने के लिए कोशिशें जारी हैं, पाइप के जरिए भोजन और ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है 

नमस्कार दोस्तों, उत्तराखंड से सुरंग ढहने (Uttarakhand Tunnel Collapse) की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में रविवार को बन रही सुरंग का हिस्सा ढहने से उसमें फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है। बता दे की यह मजदुर कल से सुरंग में फंसे हुए हैं। फिलहाल अच्छी खबर है की सुरंग में सभी मजदूर सुरक्षित है। वॉकी-टॉकी की सहायता से मजदूरों से संपर्क किया जा रहा है।

Uttarakhand Tunnel Collapse News Update

Uttarakhand Tunnel Collapse News Update

अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक सुरंग का करीब 50 मीटर हिस्सा ढह गया था।  जिसके कारण सुरंग में काम कर रहे मजदूर वहीं पर फंसे रह गए। इसके बाद से बड़े पैमाने पर  राहत और बचाव का काम जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस जगह सुरंग ढही है, हां कैविटी यानी खाली जगह बन गई है।यहां पर लगातार मलबा गिर रहा है। अखबार के मुताबिक, मलबा रोकने के लिए शॉर्ट क्रिएटिंग मशीन का प्रयास किया गया, पर वह कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद, रविवार रात को मशीन को बाहर निकाला गया।

उत्तराखंड में 40 मजदूर सुरंग में फंसे, उन्हें बचाने के लिए कोशिशें जारी हैं

बताया जा रहा है कि मलबे को कैविटी से निकालने का काम जारी है। मलबे हटाने के बाद ही मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला जा सकेगा। ऊपर से गिरे मलबे को रोकने के लिए भी कई उपाय किए जा रहे हैं। मजदूरों की राहत के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं, जैसे कि खाद्य पहुंचाना और ऑक्सीजन भेजना। सुरंग में फंसे मजदूरों से बचाव के लिए राहत और बचाव दल काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि आज शाम तक मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सकेगा।

पाइप के जरिए भोजन और ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है

उत्तराखंड में एक इलाके में नई सड़क बन रही है, जहां पहाड़ों की सुरंगें बना रहे हैं। यहां पहाड़ कच्चे होते हैं, जिससे भूस्खलन की आशंका है। इसी क्षेत्र से हो रहे एक पुराने सुरंग के निर्माण में भूस्खलन हुआ था। इस पर आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं मिली है, लेकिन यह संभावना है कि यह घटना किसी कारण से हुई हो। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here